Discus throw : रिचा सूद ने लगातार तीसरी बार गोल्ड जीता

गाजियबाद:-। 48वीं मास्टर एथलेटिक चैंपियनशिप, स्पोर्ट्स अथॉरिटी आफ इंडिया कंपलेक्स कोलकाता, 2023 में ऋचा सूद ने डिस्कस थ्रो में पहले से भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीसरी बार लगातार गोल्ड मेडल जीता है। पिछले 1 साल में तीन राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में डिस्कस थ्रो में भाग लेते हुए लगातार ऋचा सूद ने 3 बार स्वर्ण पदक जीतकर हैट्रिक बनाई और जिला गाजियाबाद का नाम रोशन किया है
यहां पर पूरे भारत से लगभग 47 एथलीट्स ने भाग लिया था जिसमें ऋचा सूद का स्थान प्रथम रहा। द्वितीय स्थान पर पश्चिम बंगाल की रीता सरकार, तृतीय स्थान पर तमिलनाडु की शांति रही। ऋचा सूद ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को लगभग 3 मीटर डिस्कस आगे फेंक कर माता दी और प्रथम स्थान प्राप्त किया।