Latest

माता-पिता को सम्मान पत्र व बेबी किट देकर किया सम्मानित

0
0
0

रिपोर्टः-Kashvi

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

गाजियाबाद _-बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला कल्याण विभाग ने जिला महिला चिकित्सालय एवं जनपद के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कन्या जन्मोत्सव का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रमों में 115 नवजात कन्याओं के माता-पिता को कन्या जन्म पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा केक काटकर जन्मदिन मनाया गया। उनके माता-पिता को उपहार स्वरूप बेबी किट भी वितरित की। भोजपुर में ब्लाक प्रमुख सुचेता चौधरी व संरक्षण अधिकारी जितेन्द्र कुमार ने 20 नवजात कन्याओं के माता-पिता को कन्या जन्म पर सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। उपहार स्वरूप बेबी किट भी वितरित की। ब्लाक प्रमुख सुचेता चौधरी ने बालिकाओं के माता-पिता को कन्या के नाम पर एक पौधा लगाने का भी आह्वान किया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डासना में विकास चन्द्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी व डॉ. भरत, चिकित्सा अधीक्षक डासना व नेहा वालिया महिला कल्याण अधिकारी ने 36 नव जन्मी बालिकाओं के माताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया व बेबी किट भी दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। लोनी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.पी. सिंह ने 18 नव जन्मी बालिकाओं के माताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया व बेबी किट भी दी। बालिकाओं के पोषण, शिक्षा व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया।

मुरादनगर में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नीरज द्वारा 20 नव जन्मी बालिकाओं के माताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। जिला महिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका डॉ.संगीता गोयल ने 21 नव जन्मी बालिकाओं के माताओं को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। बेबी किट व सम्मान पत्र देकर बालिकाओं के परिवार को सम्मानित किया गया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!