25 लाख की रकम पुलिस को सौंप रिक्शा चालक आस मोहम्मद ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

रिपोर्ट :-Kashvi
मोदीनगर :-आज के दौर जब जब लोग चंद सिक्कों की खातिर अपने ईमान को दांव पर लगा देते हैं और जरा सी रकम को लेकर खून के रिश्तों में फौजदारी की नौबत आ जाती है। ऐसे में कुछ लोग भी हैं जिनके ईमानदारी के फौलाद को दौलत की ढेर सारी गर्मी भी नहीं पिघला पाती है। मोदीनगर के किदवईनगर में रहने वाले रिक्शा चालक ने सड़क किनारे मिले रुपयों से भरे बैग को पुलिस सौंपकर ईमानदारी की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसके बारे में लोग लम्बे अरसे तक चर्चा करेंगे।
रिक्शा चलाकर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले आस मोहम्मद दिन के 250 से 300 रुपए ही कमा पाते हैं। मंगलवार दोपहर को सामान को छोड़ने के लिए आस मोहम्मद तिबड़ा गांव गए थे। वापसी के दौरान रजवाहे के पास आस मोहम्मद को सड़क किनारे एक लावारिस बैग मिला। उत्सुकतावश आस मोहम्मद ने बैग को खोलकर देखा तो उनके होश उड़ गए। बैग 500 के नोटों की गड्डियों से भरा हुआ था। उस पल में कोई आम इंसान रहा होता बैग की रकम को हड़प करके अपनी और अपनी परिवार की माली हालात को बेहतर बना सकता था। लेकिन पसीने की कमाई खाने वाले आस मोहम्मद ने पराई दौलत को हराम समझा और बैग को थाने लेकर जाकर पुलिस अधिकारियो को सौंप दिया। बैग में 500 रुपयों की गड्डी की सूरत में 25 लाख रुपए थे।
रिक्शेवाले की ईमानदारी को सभी ने किया सलाम
जैसे ही आस मोहम्मद ने रुपयों से भरा बैग थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों को सौंपा तो एक पल को उनमें भी हड़कंप मच गया। आम तौर पर थाने में लोग चोरी लूट या रुपए की ठगी की शिकायत लेकर आते हैं लेकिन जब आस मोहम्मद रुपयों से भरा बैग लेकर थाने पहुंचे तो पुलिसकर्मियों को समझ ही नहीं आया की क्या हुआ है। बाद में थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह और थाने अन्य पुलिसकर्मियों ने आस मोहम्मद की ईमानदारी की भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस बीच पैसे मिलने की घटना वायरल हो गई। जिसने ने भी सुना मेहनतकश रिक्शा वाले की ईमानदारी को सलाम किया। इस बीच डीसीपी ग्रामीण रवि कुमार भी मोदीनगर पहुंचे और ईमानदारी दिखाने के लिए आस मोहम्मद को सम्मानित किया। डीसीपी ने कहा कि सभी को आस मोहम्मद की ईमानदारी से सबक लेना चाहिए।