विवाहिता ने मासूम बेटी के साथ ट्रेन से कटकर की आत्महत्या

साहिबाबाद निवासी युवती की वर्ष 2010 में हुई थी शादी, ससुरालियों पर केस दर्ज
गाजियाबादः- दहेज उत्पीड़न और पति के दूसरे महिला से संबंध होने से दुखी होकर साहिबाबाद निवासी युवती ने तीन वर्षीय मासूम बेटी के साथ ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के समय मृतका का 10 वर्षीय पुत्र स्कूल गया हुआ था। हादसे की जानकारी मिलने पर मृतका के परिजनों और पुलिस मौके पर पहुंची तथा छानबीन कर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में मृतका के पिता अशोक सिंह निवासी वृंदावन गार्डन साहिबाबाद ने जिला गौतमबुद्धनगर के बिसरख थाने में मृतका के पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस कार्रवाई में लगी है।
साहिबाबाद के वृंदावन गार्डन में रहने वाले हार्डवेयर कारोबारी अशोक सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी सोनिया सिंह की शादी मूल रूप से देवरिया निवासी कुंदन सिंह के साथ की थी। शादी के समय कुंदन सिंह परिवार के साथ लाल कुआं पर किराए पर रहता था। शादी के बाद से ही कुंदन सिंह और उसके परिवार के अन्य लोग बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इस दौरान कई बार उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की कोशिश की गई। जिसकी रिपोर्ट बेटी ने साहिबाबाद थाने में 3 जून वर्ष 2016 में दर्ज कराई थी। बाद में ससुरालियों ने अपनी गलती मानते हुए लिखित में पुलिस के सामने समझौता कर लिया था और बेटी को अपने साथ ले गए थे। शादी के बाद बेटी ने एक बेटे और बेटी को जन्म दिया। बेटा 10 साल का राजवीर सिंह है जबकि 3 वर्षीय बेटी राजनंदिनी के साथ बेटी सोनिया सिंह ने 9 फरवरी की दोपहर ग्राम चिपयाना फाटक पर ट्रेन से कटकर उस समय आत्महत्या कर ली, जब उसका बेटा स्कूल गया हुआ था। आरोप है कि कुंदन सिंह के एक युवती से संबंध है और उसे घर पर रखा हुआ है।
शादी के बाद बेटी के ससुरालियों ने राज कंपाउंड शाहपुर बम्हैटा थाना वेब सिटी में अपना मकान ले लिया था। बिसरख पुलिस ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर कुंदन सिंह, उसकी मां गीता और देवर अभिषेक आदि के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
–