वसीम गैंग ने की थी फाइव स्टार होटल के शेफ से लूटपाट, दो बदमाश गिरफ्तार

ऑटो लिफ्टर गैंग का सरगना फरार, तलाश में लगी पुलिस
गाजियाबाद। थाना विजयनगर में फाइव स्टार होटल के शेफ को अगवा कर लूट करने वाले आॅटो लिफ्टर गैंग पर विजयनगर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। हापुड़ निवासी वसीम गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार कर शेफ से लूटा गया मोबाइल बरामद किया है। पुलिस गैंग के सरगना को आॅटो के साथ पकड़ने में जुट गई है।
विजयनगर थाना क्षेत्र के ए-ब्लॉक महाराणा विहार निवासी ललित कुमार आगरा के फाइव स्टार द ओबेरॉय अमरविलास होटल में शेफ हैं। 30 जनवरी की तड़के आॅटो गैंग ने नोएडा सेक्टर-62 कट से उन्हें बैठाया था और सुनसान जगह ले जाकर मोबाइल, 15 हजार रुपये, हेडफोन और चार्जर लूट लिया था। इसके बाद बदमाशों ने चाकू से हत्या की धमकी देकर उनसे मोबाइल और पेटीएम का पासवर्ड पूछा था तथा उन्हें सड़क पर फेंककर फरार हो गए थे। एसीपी कोतवाली अंशु जैन ने बताया कि घटना का खुलासा करते हुए वारदात में शामिल आजाद विहार कॉलोनी थाना खोड़ा निवासी जीशान और सेक्टर-62 नोएडा के नवादा निवासी मोहन को गिरफ्तार किया गया है।
जीशान मूलरूप से जिला गया बिहार के गांव बंसूरा और मोहन मूलरूप से थाना बागवाला जिला एटा के गांव गोला सरजनपुर का रहना वाला है। दोनों के कब्जे से चाकू तथा शेफ से लूटा मोबाइल बरामद हो गया है। गिरफ्तार आरोपी आॅटो गैंग के सदस्य हैं, जिसका सरगना हापुड़ निवासी वसीम है। एसीपी ने बताया कि वसीम आॅटो समेत फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है। एसीपी ने बताया कि बदमाशों ने शेफ का मोबाइल लूटकर उसका पासवर्ड भी पता कर लिया था।
आरोपियों ने शेफ के मोबाइल से एक खाते में 10 रुपये ट्रांसफर किए थे। इसी ट्रांजेक्शन से पुलिस को आरोपियों का सुराग मिल गया, जिसके बाद दो आरोपियों को दबोच लिया गया। उन्होंने बताया कि गैंग के बदमाश किराए पर आॅटो लेकर निकलते थे और सवारियों को बैठाकर सुनसान स्थान देखकर लूट लिया करते थे। एक साल में अब तक गिरोह के बदमाश दर्जन भर से अधिक लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।