Latest

थाने के निकट जिस्मफरोशी, महिला संचालिका समेत पांच गिरफ्तार

0
0
0

दो दिन पहले ही किराए पर कोठी लेकर कर रहे थे धंधा

गाजियाबाद ः- कविनगर थाने के निकट कोठी में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पुलिस ने पदार्फाश करते हुए संचालिका समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें दो युवतियां और दो युवक शामिल हैं। कोठी दस दिन पूर्व ही किराए पर ली गई थी और दो दिन से अवैध धंधा चल रहा था। मौके से पुलिस ने कपड़े, हुक्का व आपत्तिजनक सामग्री और मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि व्हाट्सएप पर धंधे की डील होती थी और इसके बाद आॅनलाइन पेमेंट हो जाती थी। पकड़ी गई युवतियां घर से नौकरी पर जाने की बात कहकर निकलती थीं और इसके बाद धंधा करती थीं।

एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि बुधवार दोपहर करीब तीन बजे सूचना मिली थी कि कविनगर थाने के बराबर में एक कोठी में देह व्यापार का धंधा हो रहा है। इस पर कविनगर व महिला थाने की पुलिस को साथ लेकर कोठी में छापामारी की गई, तो धंधे का पदार्फाश हो गया। मौके से नंदग्राम के सेवानगर की राधिका, प्रताप विहार की संजीदा, दिल्ली गीता कालोनी की चांदनी व दो ग्राहक छपरौला के आशु व तुराबनगर के अनमोल को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पता चला कि राधिका स्वयं इस धंधे में लिप्त है और उसने ही कोठी किराये पर लेकर युवतियों को बुलवाया था।

दोनों युवतियां अन्य युवतियों के माध्यम से राधिका के संपर्क में आई थी। अब से पहले राधिका स्वयं देह व्यापार का धंधा करती थी। उसने अधिक पैसे कमाने और धंधे को बड़ा रूप देने के लिए इस कोठी को दस दिन पूर्व 20 हजार रुपये महीने के हिसाब से परिवार के रहने की बात कहकर किराये पर लिया था। कोठी के मालिक बाहर रहते हैं और उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं थी।
———–

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!