Latest

बच्चियों को मासिक स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति किया जागरुक

0
0
0

रिपोर्ट – कशवी

गाजियाबाद :- साथी फाउंडेशन ने रेडिको खेतान लिमिटेड के सहयोग से आज कस्तूरबा गांधी स्कूल राजापुर ब्लॉक गाज़ियाबाद में बच्चियों के लिए मासिक स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रोग्राम  “SATHEE CARE” का आयोजन किया। इसी प्रोग्राम के अंतर्गत सुश्री काजल छिब्बर ने बच्चियों को माहवारी के दौरान स्वच्छता का ध्यान तथा sanitary pads की उपयोगिता तथा अस्वच्छता व लापरवाही से होने वाली बीमारियों  के बारे में बताया।

SATHEE FOUNDATION और रेडिको खेतान लिमिटेड ने विद्यालय की बच्चियों को निःशुल्क Sanitary Pads युक्त HYGIENE KIT  वितरित किए।

कार्यक्रम के दौरान विनोद कुमार मिश्रा, सर्वेश कुमार, पूनम शर्मा, विनीता त्यागी तथा राजकुमार भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!