दीक्षांत समारोह में 12 छात्रों को पीएचडी, 51 को स्वर्ण, 32 को रजत तथा 33 को मिले कांस्य पदक

News1up रिपोर्ट
गाजियबाद :- डॉ के एन मोदी विश्वविद्यालय, राजस्थान का छठा दीक्षांत समारोह दिनांक सीएमडी सभागार, मोदीनगर में संपन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। तत्पश्चात डॉ के एन मोदी फाउंडेशन के चेयरमैन तथा डॉ के एन मोदी विश्वविद्यालय, राजस्थान के कुलाधिपति प्रोफेसर डॉ डी के मोदी जी ने अपने अभिवाचन से अधिग्रहित किया।
उन्होंने कहा कि डॉ के एन मोदी फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थानों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल तथा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को विश्वस्तरीय शिक्षा देना तथा महिला सशक्तिकरण है। तत्पश्चात विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. ए के सिंह ने विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे कार्य, स्थापित किए गए आयाम तथा प्लेसमेंट को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि अतिथि प्रोफेसर डॉ आर के खंडाल, पूर्व कुलपति, एकेटीयू, लखनऊ रहे। उन्होंने अपने अभिवाचन में डॉ के एन मोदी फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे उन्नत कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महामहिम श्री रामनाथ कोविंद जी ने अपने आशीर्वचन में समस्त मेडल प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह जानकर प्रसन्नता व्यक्त की कि डॉ डी के मोदी जी मोदी नगर में डॉ के एन मोदी विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर संकल्परत हैं। उन्होंने अपने जीवन में आई चुनौतियों से सभी छात्र छात्राओं को अवगत कराते हुए यह भी बताया कि उनका सामना धैर्य, संयम से करना चाहिए। जीवन में माता-पिता के स्थान को ऊंचा बताते हुए सदैव उच्च आदर्शों पर चलने की सलाह दी। उन्होंने अपने संभाषण में विश्वविद्यालय द्वारा स्थापित केंद्रीय कार्यशाला, महिला उत्थान के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की।
दीक्षांत समारोह में 12 छात्रों को पीएचडी, 51 छात्रों को स्वर्ण पदक, 32 छात्रों को रजत पदक तथा 33 छात्रों को कांस्य पदक प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त श्री प्रमित कुमार गर्ग, डायरेक्टर, बिजनेस डेवलपमेंट, दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन तथा श्री संजय जैन, एडीशनल सॉलीसीटर जनरल ऑफ इंडिया को मानद पी एच डी की उपाधि विश्वविद्यालय की ओर से श्री मानव मोदी जी द्वारा प्रदान की गई। तत्पश्चात सभी डिग्री प्राप्त कर्ताओं को विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो वी के द्विवेदी द्वारा शपथ ग्रहण कराई गई कि वे सभी समाज और राष्ट्र के हित में अपनी शिक्षा का सदैव सदुपयोग करेंगे। कार्यक्रम में श्रीमती सविता कोविंद, सुश्री श्वेता कोविंद, श्रीमती रेनू मोदी, श्रीमती निधि मोदी, नव्या मोदी एवं वेद्या मोदी भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन श्रीमती चंचल मित्तल, डॉ के एन मोदी ग्लोबल स्कूल ने किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय से श्री संजय गुप्ता, श्री एस के नायर, कैप्टन राजीव सक्सेना, शहर की कई जानी-मानी हस्तियां, डॉ के एन मोदी फाउंडेशन के अंतर्गत आने वाले सभी संस्थानों के डायरेक्टर, प्रिंसिपल, शिक्षक, रजिस्ट्रार तथा मीडिया पर्सन आदि उपस्थित रहे।