Latest

जिन विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण की, उन्हीं में चीफ गेस्ट बनने पर हुआ गोरवान्वित : गंगा सिंह राठौड़

0
0
0

रिपोर्ट News1up

काठाड़ी:- समाज सेवी. ईमानदार व स्वच्छ छवि के धनी 36 कौम को साथ लेकर चलने वाले नेक निर्भीक बाड़मेर जिले के सिवाना विधान सभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता गंगा सिंह राठौड़ (काठाडी) ने कहा कि मंगलवार का दिन मेरे लिए विशेष रहा। मैंने बाल्यकाल में कक्षा प्रथम से 12वीं जिन विद्यालयों से उत्तीर्ण की, उन दोनो विद्यालयों के वार्षिकोत्सव मे शामिल होकर सहभागी बना।


राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय काठाडी (बाड़मेर) के वार्षिक उत्सव एवं विदाई समारोह कार्यक्रम मे भाग लेते हुए मां सरस्वती कि पूजा अर्चना करके बहुत खुशी हुई और गौरवान्वित महसूस किया। बाल्यकाल मे कक्षा प्रथम से आठवीं तक कि पढ़ाई इसी विधालय से उत्तीर्ण की। आगे कि पढ़ाई रामदान हुण्डिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर से हुई।

आज दोनों विद्यालयो के वार्षिकोत्सव में उपस्थित रहा। मोकलसर विद्यालय के प्रांगण मे उपस्थित अध्यापक साथियो के साथ छायाचित्र व काठाडी विद्यालय के आयोजन मे हमेशा की तरह शामिल होकर भाग लिया। काठाडी विद्यालय मे ठाकुर प्रेम सिंह बालावत व संरपच प्रतिनिधि नाथू राम मेघवाल भी उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!