Latest

गांधर्व विद्यालय में खूब जमा फाल्गुन का रग, कलाकारों ने दिखाई प्रतिभा

0
0
0

रिपोर्ट News1up

गाजियाबाद। गांधर्व संगीत महाविद्यालय होली मिलन समारोह पर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सचिव तरुण गोयल ने बताया गांधर्व द्वारा अपने परिसर ‘मुक्ताकाश सभागार’ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से होली के रंग बरसाए।


कार्यक्रम में अमायरा ने गीत रंंग रंग दे पर, आराध्या मलिक ने जहां जहां राधे, अभिलाषा सैनी ने ओ रंग दे, नव्या ने मीठे रस से भरी गायन, मयंक ने कीबोर्ड पर धुन भजन, एकांश ने कीबोर्ड होली गीत होली खेले रघुवीरा, नव्या, सानवी, मानवी नेहोलिया में उड़े रे गुलाल पर सामूहिक नृत्य, अन्विता त्यागी ने गीत जहां जहां राधे पर नृत्य, श्रुति शर्मा ने गीत मोहे रंग दे लाल पर नृत्य, अंशिका ने गीत आज बिरज में होली रे पर नृत्य, एंजेल पासी ने गीत पिया तोसे नैना लागे रे गाया, चारू ने गीत तेरे रंग पर नृत्य, नवनीत, कृष, आरूष, वैभवी, आयुष, आयुष्मान नेहोली के गीत (रंग बरसे , होली के दिन , बलम पिचकारी ) पर सामूहिक गिटार वादन, वैष्णवी ने गीत रंग डालूंगी पर नृत्य, उर्वशी महेडिया ने जहां जहां राधे पर नृत्य प्रस्तुत किया।

 

 

 

राजलक्ष्मी गीत मैया यशोदा पर नृत्य, यशवी ने गीत वो कृष्णा है पर नृत्य, जया दास ने मोहे रंग दो लाल पर गायन, नव्या, सानवी ने होली मैलोडी पर सामूहिक नृत्य, ऋषि भारद्वाज ने रंग बरसे भीगे चुनरवाली पर गायन, डॉली धमीजा ने मेरा मुर्शीद खेले होली पर नृत्य, खुशी ने जहां जहां राधे पर नृत्य, पलक अग्रवाल ने कीत हद कर दी आपने पर नृत्य, आध्या द्विवेदी, आध्या गर्ग, निष्ठा, साक्षी, माही ने गीत होली में रंगीले पर सामूहिक नृत्य, नव्या, एंजिल, जया, ऋषि, मनाल, सूरज, अध्ययन ने आज बिरज में होली रे रसिया पर सामूहिक गायन, प्रवेश और सरिता छुप गए सारे नजारे पर युगल गायन, रितु शर्मा और अजय शर्मा ने गीत मैं से मीना से ना साकी से पर युगल गायन प्रस्तुत किया।

 

रितु शर्मा नेकभी आर कभी पार पर गायन, प्रीति राजपूत ने गीत ऐसी होली तोहे खेलन पर नृत्य, साक्षी गर्ग ने पिया तोसे नैना लागे रे पर नृत्य, नविका ने सैंया पर नृत्य, कनक रावत ने रंगी सारी पर नृत्य, मनाल, जया, एंजिल एवं साथी ने गीत होली के दिन दिल खिल जाते हैं पर सामूहिक गायन, रेहल सिंह, अनाया गुप्ता आराध्या मिश्रा ने होली मैलोडी पर सामूहिक नृत्य पेश किया।

 

, डॉली धमीजा, चारु शर्मा, श्रुति शर्मा, अभिलाषा सैनी ने गीत अलबेला सजन आयो रे पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। मंच संचालन सुशील कुमार ने किया। कार्यक्रम का निर्देशन (शिक्षकगण) हितेष गोयल (कीबोर्ड) जी. सुजाता (भरतनाट्यम), कंचन शर्मा (कत्थक), नितिन नेहरा (गायन), नवनीत गुप्ता (गिटार) प्रस्तुत किया। इस मौके पर सुभाष गर्ग (संरक्षक – गांधर्व),डा. तारा गुप्ता (निदेशक- गांधर्व), रचना वार्ष्णेय (गोल्ड मेडलिस्ट), राजीव सिंघल (सुप्रसिद्ध कवि) मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!