Latest

गाजियाबाद के प्रत्येक जोन मे 31 मार्च तक कम से कम एक सरकारी स्कूल लिया जाएगा गोद

0
0
0

रिपोर्ट न्यूज1यूपी

 गाजियाबाद । सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह से आरडब्ल्यूए फेडरेशन एवं फ्लेट ओनर फेडरेशन के चैयरमेन कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी, लाइन पार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष डा. आरके आर्या एवं नेम पाल चौधरी की मुलाकात हुई और शिक्षा के क्षेत्र मे गाजियाबाद से एक नई शुरुआत करने पर विचार विमर्श हुआ |सच तो यह है की अगर आप किसी बच्चे को शिक्षा दे देते हैं तो फिर उसे और किसी मदद की आवश्यकता ही नही पड़ती क्योंकि वो अपनी मदद करने मे खुद सक्षम हो जाता है |

कर्नल तेजेन्द्र पाल त्यागी ने बताया की गाजियाबाद के मोहन नगर जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विद्यालयों की संख्या करीब 26 है, सिटी जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या 27 है। कविनगर जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या 27 है। विजय नगर जोन मे प्राइमरी और कम्पोजिट विधालयों की संख्या 12 है | कुल मिला क 82 प्राइमरी स्कूल है | गाजियाबाद में आरडब्ल्यूए और फ्लेट ओनर फेडरेशन एसोसिएशन की संख्या 500 से अधिक है | यानि 7 सोसाइटी मिलकर भी एक सरकारी प्राइमरी स्कूल को गोद लेती है तो उस स्कूल के बच्चों की तकदीर और तस्वीर बदल सकती है |

गाजियाबाद के सिटी मजिस्ट्रेट गंभीर सिंह ने कहा की जो सोसाइटी सरकारी प्राइमरी स्कूल को गोद लेती है और वहाँ न्यूनतम सुविधाओं का समावेश करती है तो हम प्रयत्न करेंगे कि उस सोसाइटी के आरडब्ल्यूए या फ्लेट ओनर फेडरेशन एसोसिएशन को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के हाथों से प्रशस्ती पत्र दिलवाया जाए |

लाइनपार आरडब्ल्यूए फेडरेशन के अध्यक्ष डां आरके आर्या और सचिव नेम पाल चौधरी ने कहा की हम सरकारी प्राइमरी स्कूलों को गोद लेने का कार्य समयबद्ध तरीके से करेंगे और लोगों को बताएंगे की मन की संतुष्टि के लिए बच्चों को शिक्षा देने से बड़ा दूसरा कोई कार्य नही है | उपरोक्त के समबंध मे एक सरकुलर और गोद लेने की विस्तृत जानकारी, कर्तव्य और अधिकार सभी सोसाइटीज के साथ साझा किए जाएंगे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!