Latest

 मामूली से विवाद को लेकर वेटर की पीट-पीटकर की हत्या

0
0
0

रिपोर्ट न्यूज1यूपी

-शराब पीकर मचाए जा रहे शोर के विवाद में पड़ोसियों और मकान मालिक के लड़कों ने की थी मारपीट

-थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के परमहंस विहार में रविवार की रात हुई वारदात

गाजियाबाद। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र में रविवार की रात वेटर की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। शराब पीकर मचाए जा रहे शोर शांत करने को लेकर हुए विवाद में पड़ोसियों और मकान मालिक के लड़कों ने वेटर के साथ मारपीट की। सुबह वह मृत पाया गया। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर दी गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में लगी है।

मृतक का फाइल फोटो

जिला सिंभावली के ग्राम तारों का माजरा का रहने वाला 32 वर्षीय विवाहित जय प्रकाश यहां लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के मोहल्ला परमहंस विहार में 50 वर्षीय पिता विनोद और पत्नी डोली एवं 9 महीने के बेटे कृष्णा के साथ ललित कुमार के मकान में किराए पर रहता था और शादी-ब्याह में वेटर का काम करता था। लोनी एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि जयप्रकाश अपने कमरे में मृत मिला है।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की तो मृतक के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए। इसके बाद मृतक के पिता विनोद से इस बारे में जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि रविवार की रात शराब के नशे में बेटा शोर शराबा कर रहा था। जिसे सुनने के बाद आस पड़ोसी वहां पहुंचे थे और उसे चुप रहने के लिए कहा था, लेकिन इसके बाद भी वह शोर मचा रहा था। जिस पर उसके साथ पड़ोसियों और मकान मालिक के लड़कों ने लात घुसा और लाठी-डंडे आदि से मारपीट कर दी। किसी तरह मारपीट शांत कराने के बाद बेटा सो गया था। मारपीट के संबंध में पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी गई थी।

मृतक का गमगीन पिता

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह विनोद कुमार ने बेटे को उठाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा। देखा गया तो वह मर चुका था। पुलिस ने जयप्रकाश को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के परिजनों की तरफ से तहरीर प्राप्त हुई है। जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

बेटे के साथ पत्नी गई थी मायके

बताया गया है कि मृतक की पत्नी डोली 9 महीने के बेटे कृष्णा को लेकर अपने मायके मीत नगर पूर्वी दिल्ली थाना ज्योति नगर गई हुई थी। पति की हत्या की जानकारी मिलने के बाद वह भी रोती बिलखती मौके पर पहुंची। उधर हत्याकांड के बाद आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!