ट्रांस हिंडन क्षेत्र में नहीं रुक रही चैन स्नैचिंग, फिर महिला से लूटी गई चेन

पूर्व में लूटपाट की वारदातों को लेकर दो चौकी प्रभारियों को किया जा चुका है निलंबित
गाजियाबाद। ट्रांस हिंडन क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही है। चार मार्च को केंद्रीय मंत्री के ओएसडी की पत्नी समेत चार महिलाओं के साथ हुई चैन स्नैचिंग की वारदातें हुई थी। जिसके बाद डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉ दीक्षा शर्मा ने लापरवाही सामने आने पर चौकी प्रभारी प्रहलाद गढ़ी और वैशाली चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया था, बावजूद इसके पुलिस बदमाशों पर शिकंजा कसने में विफल है। मंगलवार को एक बार फिर दिनदहाड़े बाइक सवार दो बदमाशों ने घर से सामान लेने के लिए निकली महिला के गले से चेन लूट ली और फरार हो गए। इस संबंध में पुलिस से शिकायत की गई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर बदमाशों की तलाश में लगी है।
इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र के शक्ति खंड में रहने वाली सरिता मंगलवार की दोपहर घर से सामान लेने के लिए बाजार गई थी। नीति खंड के निकट ग्रीन बेल्ट के समीप बाइक सवार दो बदमाश उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गए। शोर-शराबा होने पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई और घटना जान लेने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। इसके साथ ही बदमाशों की सुराग रस्सी की जा रही है।
पुलिस कर रही थी पैदल मार्च और हो गई वारदात
जिस समय बदमाशों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। उस समय पुलिस होली पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में पैदल मार्च कर रही थी। इससे जहां यह पता चलता है कि बदमाशों में पुलिस का नाम मात्र के लिए भी भय नहीं है, वहीं पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान लगता है।