अवैध संबंध : पत्नी से विवाद के बाद सिलेंडर का पाइप निकालकर पति ने लगाई आग

Report – News1up
दंपति, तीन बच्चे, तीन पड़ोसी समेत 10 लोग झुलसे, जीटीबी में भर्ती
-पति के अवैध संबंध के शक में हुआ था झगड़ा, लोनी बॉर्डर की तिलकराम कॉलोनी की घटना
गाजियाबाद। पति के अवैध संबंध के शक में हुए विवाद के बाद युवक ने रसोई में जाकर सिलेंडर का पाइप निकालकर लाइटर से आग लगा दी जिसमें दंपति और उनके तीन बच्चों समेत तीन पड़ोसी एवं परिवार के दो अन्य लोग झुलस गए। इससे परिवार में चीख-पुकार मच गई और घायलों को निकटवर्ती अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उन्हें जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहां उनका उपचार चल रहा है। उधर मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की।
लोनी बॉर्डर कोतवाली क्षेत्र की तिलकराम कॉलोनी में रामपाल अपने परिवार के साथ तीन मंजिला मकान में रहते हैं। तीसरे नंबर का बेटा सुरेश सबसे नीचे पत्नी रितु और तीन बच्चे 10 वर्षीय बेटी प्रियांशी, 7 वर्षीय बेटे डुग्गू और 4 वर्षीय प्रियांश के साथ रहता है और लोनी बॉर्डर थाने के निकट पान का खोखा करता है। इससे अलग दूसरे नंबर का भाई रामपाल परिवार के साथ ऊपरी मंजिल पर रहता है, जबकि एक भाई दिनेश उससे ऊपर परिवार समेत रहता है। एक भाई पप्पू परिवार के साथ अलग रहता है।
बताया गया है कि सुरेश की पत्नी रितु को शक है कि उसके पति के एक महिला से अवैध संबंध है और वह उसे फोन करती है। इसको लेकर पति पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा रहता है। इसी बात को लेकर गुरुवार की रात करीब 11:00 बजे भी सुरेश का पत्नी रितु से कहासुनी हो गई। इसके बाद घर में बवंडर खड़ा हो गया और सुरेश मारने और मरने की बात करते हुए रसोई में चला गया तथा गैस सिलेंडर का पाइप निकालते हुए लाइटर जला दिया।
चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे तीन पड़ोसी डॉ. योगेश, नरेश और दीपक के अलावा सुरेश और उसकी पत्नी एवं तीन बच्चों के साथ बड़ा भाई पप्पू और दिनेश की पत्नी पूजा झुलस गए जिनको तत्काल निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया। वहां से उनकी हालत को देखते हुए जीटीबी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि घायलों की हालत ठीक बताई जा रही है। सभी का उपचार चल रहा है। जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
————–