Latest

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

0
0
0

Report News1up

50 विद्यालयों के 100 छात्रों ने मिलकर 70 माडल प्रस्तुत किए

मेरठ। एन ए एस इंटर कॉलेज, मेरठ में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में मंडल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक  अमित अग्रवाल ने फीता काटकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस आयोजन की मुख्य थीम थी वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के मध्य वैज्ञानिक सोच, सरोकार, अंधविश्वास एवं कुरीतियों पर अपना वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के साथ विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारना और प्रोत्साहित करना भी था।

इस प्रदर्शनी में कक्षा 9, 11 एवं इंजीनियरिंग के छात्रों ने प्रतिभागता की। लगभग 50 विद्यालयों के 100 छात्रों ने मिलकर 70 माडल प्रस्तुत किए। इसके लिए एक निश्चित धनराशि भी निर्धारित की गई थी। प्रतिभागी छात्रों में प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को क्रमश: 5000, 3000 एवं 2000 रुपए की नकद धनराशि प्रदान की गयी। इंजीनियरिंग के छात्र के लिए 5000 रुपए की धनराशि निर्धारित की गई थी। नगद पुरस्कार के साथ-साथ छात्रों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया और इस तरह से मंडल स्तर पर चयनित कुल पंद्रह माडल प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करेंगे।

आयोजन के प्रारंभ में विधायक का स्वागत किया गया। प्रधानाचार्या श्रीमती आभा शर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक महोदय ,प्रधानाचार्य एवं छात्रों के साथ आए हुए शिक्षकों का स्वागत किया।

कार्यक्रम के समापन के अवसर पर मंडलायुक्त मेरठ श्रीमती शैल्वा कुमारी जे., प्रबंधक एन.ए.एस. इंटर कॉलेज अमित अग्रवाल, पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा उपस्थित रहे। उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और छात्रों के प्रयास की सराहना की। अंत में सभी छात्रों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार वितरित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने जिला स्तरीय प्रदर्शनी के आयोजन पर आयोजकों के प्रति एवं छात्रों के प्रति बधाई देते हुए आभार ज्ञापित किया।

प्रदर्शनी में अरविंद शर्मा एवं डॉ नारायण शरण, विजेंद्र कुमार ध्यानी, राजकुमार शर्मा, डॉ. लीना रस्तोगी, अश्विनी कुमार, डॉ दीपक तोमर, अजीत कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार बंसल,गौतम सिंह, राकेश कुमार, रंजीत कुमार पटेल,मोहनलाल, पंकज गुप्ता,अनुराग शर्मा, वी.के.भगत मनोज शर्मा, गीता देवी,डॉ धर्मेंद्र प्रताप सिंह, रजत बालियान संतोष कुमार, विशान्त तेवतिया, पुष्पेन्द्र कुमार,आकांक्षा, सोनिया चौधरी ,अनीता त्यागी, डॉ सत्य प्रकाश शुक्ल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक श्री दीपक शर्मा ने किया।

प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित छात्र —
मो. हम्माद, मो. आतिफ, अनन्या राय, जैकब जियोन, प्रेरणा, चेरी गुप्ता, प्रियंका वर्मा, छवि, आदित्य, अभिषेक त्यागी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!