सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या..

Report News1up
हापुड़। उत्तरप्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस लाइन में संतरी की ड्यूटी पर तैनात सिपाही अंकित ने गोली मारकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है जहां सिपाही ने सर्विस बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सिपाही का शव क्वार्टर गार्ड के परिसर में पड़ा मिला।
सूचना मिलने के बाद एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स घटना स्थल पर पहुंच गया। पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सिपाही के आत्महत्या किये जाने के कारणों का अभी तक कोई स्पष्ट रूप से पता नहीं चल पाया है पुलिस इस मामले की भी गंभीरता से जांच कर रही है। मृतक सिपाही मूल रूप से जनपद बुलंदशहर का रहने वाला हैं।