पिता ने की नाबालिग लड़की को बरामद करने की मांग

तीन दिन से है नाबालिग लड़की गायब, अंबेहटा पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
सहारनपुर। एक पिता ने नाबालिग लड़की को गायब करने का आरोप लगाते पांच लोगों पर आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
नकुड थाना क्षेत्र निवासी एक पिता ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री जो कक्षा 9 में पढ़ती है पिछले तीन दिनों से घर से गायब है। पिता ने कस्बे के ही पांच लोगों पर नाबालिग को गायब करने का आरोप लगाया है।
घटना की शिकायत अंबेहटा चौकी प्रभारी को की थी लेकिन नाबालिग लड़की को गायब करने वाले लोगों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। जिस कारण पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पिता ने अपनी पुत्री की हत्या होने की आशंका भी जताई है। पीड़ित पिता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से नाबालिग लड़की बरामद करने व परिवार की सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।