Latest

Crackdown: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजारी बदमाश गोली लगने से घायल

0
0
0

Report- News1up

गाजियाबाद। लोनी में पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हुई। थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र मे पचायरा गांव के जंगल मे बदमाश से मुठभेड़ हुई। मुठभेड मे 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश महेश उर्फ ढोलू के पैर मे गोली लगी। टॉनिका सिटी थाना क्षेत्र में कुछ समय पूर्व यमुना नदी खदान में हुई लूट की घटना में बदमाश वांछित चल रहा था।

हरियाणा के गुरूग्राम से गिरफ्तार कर लूट की घटना मे प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के लिए पचायरा गांव के जंगल मे पुलिस टीम पहुंची थी। हथियार बरामदगी के दौरान थाना ट्रॉनिका सिटी प्रभारी की पिस्टल छीन पुलिस टीम पर फायर कर भागने का बदमाश ने प्रयास किया था। दीपक अगरौला गैंग का शातिर बदमाश है मुठभेड़ मे घायल बदमाश महेश उर्फ ढोलू। बदमाश पर एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने मुठभेड़ मे घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

महेश उर्फ ढोलु पुत्र बीर सिंह निवासी गाँव बंधवाडी थाना डीएलएफ फेस 2 गुरूग्राम हरियाणा उम्र करीब 28 वर्ष

बरामदगी का विवरण-

  1. एक अवैध पिस्टल 1 जिन्दा कारतूस
  2. एक मोबाइल फोन ओप्पो एफ-19
  3. एक सरकारी पिस्टल छिनी हुई

आपराधिक इतिहास अभियुक्त-

  1. अभियुक्तपरफरीदाबाद में03 अभियोग चोरी, 01 आर्म्स एक्ट , 01 छल व एक अभियोग भगोडा के कुल 06 अभियोग पंजीकृत है
  2. अभियुक्त परगुरुग्राम में03 अभियोग आर्म्स एक्ट,01 अभियोग अपहरण , 01 हत्या का प्रयास , 01 बलवा , 01 आबकारी एक्ट के कुल 07 अभियोग पंजिकृत हैं ।
  3. अभियुक्त परथाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद में 01 अभियोग हत्या व 01 अभियोग डकैती का कुल 02 अभियोग पंजीकृत है

गिरफ्तार एंव बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-

थाना ट्रोनिका सिटी पुलिस टीम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!