अपराधों का अल्पीकरण और पत्रकारों पर फर्जी FIR दर्ज करने पर कोतवाली लाइन हाजिर

Report- News1up
ग़ाज़ियाबादि। क्रासिंग रिपब्लिक थाना इंचार्ज महक सिंह को लाइन हाजिर किया गहया। उन पर घटनाओं को कमतर करके दर्ज करने के आरोप पर कार्रवाई की गई। बीजेपी नेता का मोबाइल लूटने की घटना को भी अल्पीकरण कर गुमशुदगी में दर्ज किया गया।
ब्यूरोक्रेट को घटना के बाद बिना गलती के थाने पर बैठाए रखने के भी उन पर आरोप है। बिना वरिष्ठ अधिकरियो के संज्ञान में लाये पत्रकारों पर फर्जी FIR दर्ज करने के मामले में भी उन पर कार्रवाई हुई है।
थाना प्रभारी महक सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। अब उमेश नैथानी को क्रासिंग थाने का कोतवाल बनाया गया है।