टावर्स के एक्सपेंशन जॉइंट्स को सीमेंट से सील करना पड़ सकता है महंगा

Report News1up
मामले को लेकर ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण हुआ गंभीर
इंदिरापुरम : सोसायटी आदित्य मेगा सिटी के आरडब्ल्यू ने सोसायटी के कुछ टावर्स के एक्सपैंशन जॉइंट्स को नीचे से सीमेंट से सील कर दिया है। निवासियों के अनुसार ऐसा करने से टावर्स की सुरक्षा को खतरा पैदा हो गया है। सोसायटी आदित्य मेगा सिटी के निवासियों ने इसकी कई शिकायतें ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण से की है। निवासियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ग़ाज़ियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह से भी इसकी गहन जाँच कराने की माँग की है।
मामले की गंभीरता को समझते हुए ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण इस मामले में पहले से ही सतर्क है, GDA के अधिकारियों ने 2 बार सोसायटी जाकर स्थल निरीक्षण किये है। इस संदर्भ में GDA ने 6 मार्च को आदित्य मेगा सिटी आरडब्ल्यूए को पत्र द्वारा 15 दिन मे इसको ठीक करा कर GDA कार्यालय को सूचित करने के आदेश दिए थे।
परंतु आरडब्ल्यूए ने GDA से पुनः स्थल निरीक्षण की मांग की। 15 मार्च को GDA अधिकारियों के पुनः निरीक्षण और तकनीकी विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस उपचार प्रक्रिया में तकनीकी खामियां है।आरडब्ल्यूए ने पानी के रिसाब को रोकने के लिए जो उपचार प्रक्रिया अपनायी गयी है, वो गलत है। ऐसी स्थिति मे एक्सपैंशन जॉइंट्स का उपचार ऊपर से किया जाता है। जबकि यहाँ आरडब्ल्यूए ने नीचे से सीमेंट लगा कर सील कर दिया है।
आरडब्ल्यूए की कार्यकारी प्रेजिडेंट रोहिणी खोसला ने बताया कि हमारे द्वारा किया गया उपचार सही है, हमने इसका थर्ड पार्टी ऑडिट भी कराया है। टावर्स की सुरक्षा को कोई खतरा नही है। सोसायटी के बोर्ड सदस्य व इस कार्य के इंचार्ज आकाश जैन स्वंय एक सिविल इंजीनियर है,उन्ही की देखरेख में यह कार्य कराया जा रहा है।
सोसायटी के एक निवासी सुबर्ता बख्शी जो कि सिविल इंजीनियर भी है, बख्शी जी ने भी बताया कि यह उपचार प्रक्रिया गलत है। इस मामले के निस्तारण हेतु ग़ाज़ियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने दोनों पक्षो के साथ आगामी शनिवार को GDA कार्यालय पर मीटिंग रखी है।