ग्राम खंजरपुर में स्वर्गीय चंदगीराम पहलवान की स्मृति में दूसरा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

Report News1up
दंगल का आकर्षण एक महिला और पुरुष पहलवान की कुश्ती
महिला पहलवान रही विजयी
गाजियबाद। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मास्टर प्रेम चौधरी खंजरपुर ने बताया कि इस दंगल में उत्तर प्रदेश के लगभग 25 जिलों के साथ-साथ दिल्ली, हरियाणा, उत्तराखंड तथा मध्य प्रदेश के पहलवानों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।सबसे बड़ी नामी कुश्ती रुपये 21000 की थी जिसे पहलवान अभिषेक चौधरी खंजरपुर ने जीता। दूसरे नंबर की कुश्ती जो 11000 की थी वह कपिल साहिबाबाद और राहुल मित्तल डूंगरपुर के बीच थी जो बराबरी पर रही, तीसरी कुश्ती आसिफ जललाबाद सहारनपुर ने जीती जो 7100 की थी।
दंगल का आकर्षण एक महिला और पुरुष पहलवान की कुश्ती रही इसमें महिला पहलवान अनुष्का शर्मा सिकंदराबाद से थी। उन्होंने अतरौली के पुरुष पहलवान को हराया। इस कुश्ती का इनाम 2100 था। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मास्टर प्रेम चौधरी खंजरपुर ने ग्राम खंजरपुर की ओर से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए तथा दर्शक के रूप में दूर-दूर से आए हुए सभी व्यक्तियों का अपने ग्राम की ओर से धन्यवाद किया।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि गौरव चौधरी जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ थे, इसके अलावा अन्य अतिथियों में अमित त्यागी सरना जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल गाजियाबाद, विपिन चौधरी पूर्व प्रमुख ब्लॉक भोजपुर, उदित राज नेहरा पूर्व जिला पंचायत सदस्य गाजियाबाद रहे।
इस प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका मास्टर वीरेंद्र सिंह त्यागी निवाड़ी ने की। कमेटी में विकास सांगवान, नवनीत मलिक, अनिल कुमार, तेवतिया सचिन शर्मा विराट सांगवान जॉनी सांगवान आदि शामिल रहे।