बॉडी बिल्डिंग में चैंपियन ऑफ़ चैंपियन बने दीपक कुमार पाराशर

रिपोर्ट -न्यूज1यूपी
मिस्टर यूपी 2023 का भव्य सफल आयोजन
सभी विजेता आगामी मिस्टर इंडिया 2023 प्रतियोगिता में यू पी का प्रतिनिधित्व करेंगे
गाजियाबाद। हिंदी भवन सभागार में जूनियर मिस्टर यूपी प्रतियोगिता का आयोजन डिस्ट्रिक्ट बॉडी बिल्डिंग व फिटनेस एसोसिएसन के अध्यक्ष संजय मिश्रा और महासचिव रॉबिन सिंह के नेतृत्व में यूपी बॉडी बिल्डिंग और फिटनेस एसोसिएसन के बैनर तले हुआ ।
मुख्य अतिथि प्रदेश के पूर्व मंत्री अतुल गर्ग रहे । प्रतियोगिता का भव्य संचालन यूपी महासचिव विस्वास राव और अध्यक्ष साजिद अहमद ने किया। इस भव्य प्रतियोगिता के विशेष स्पॉन्सर इस्पियन इन्फोटेक कंपनी के मालिक साहिल वर्मा व टीएनपी , मसल गैरेज के मालिक मनीष गुप्ता व राहुल गुप्ता थे ।
प्रदेश के कई जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपने शरीर शोष्ठव्य प्रदर्शन से मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक विजेता रवि अग्रवाल, मो आबिद, हर्ष गोस्वामी, मो जाकिर, आयान पांडे और दीपक कुमार क्रमशः 55, 60, 65, 70, 75 व 75 प्लस में रहे। चैंपियन ऑफ़ चैंपियन बने दीपक कुमार पाराशर। यह सभी विजेता आगामी मिस्टर इंडिया 2023 प्रतियोगिता में यू पी का प्रतिनिधित्व करेंगे