#Muzafarnagar: पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल, चार गिरफ्तार

मात्र 02 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण
मुजफ्फरनगर। थाना तितावी पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड 02 अभियुक्त घायल सहित 04 अभियुक्त गिरफ्तार, मात्र 02 घण्टे के अन्दर लूट की घटना का सफल अनावरण, लूटे गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ घटना में प्रयुक्त बुलेरो पिकअप गाडी व अवैध शस्त्र बरामद।
अवगत कराना है कि जनपद में शातिर चोर/लूटेरे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन महोदय के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी फुगाना के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 19.03.2023 को थाना तितावी पुलिस की जंगल ग्राम बघरा में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड में पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में 02 बदमाश घायल/गिरफ्तार हुए। घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस द्वारा कांबिग के दौरान घायल अभियुक्तों के 02 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए माल की शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ-साथ घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की बुलेरो पिकअप गाडी यूपी 12 बीटी 6019, 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर व 02 नाजायज चाकू बरामद किए गए। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों के 03 अन्य साथी जंगल में खडी फसल का फायदा उठाकर फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा कांबिग की जा रही है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना तितावी पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का संक्षिप्त विवरण
वादी अंकित पुत्र आनन्दपाल निवासी नयागांव थाना झिझांना, शामली द्वारा दिनांक 19.03.2023 की प्रातः 06 बजे थाना तितावी पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया कि तितावी मिल के पास निर्माणाधीन पुल से 3,4 अज्ञात बदमाशों द्वारा गार्ड को तमंचे से डरा-धमकाकर 70 लोहे की प्लेटे (जो सेटरिंग में प्रयुक्त होती है) को लूट लिया गया है। थाना तितावी पुलिस द्वारा तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के शीघ्र एवं सफल अनावरण हेतु तत्काल पुलिस की 02 टीमें गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा मात्र 02 घण्टे के अन्दर बदमाशों को पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर शत-प्रतिशत माल बरामदगी के साथ घटना का सफल अनावरण किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम/पता-
1. ईनाम पुत्र नफीस निवासी मौहल्ला मुस्तरक कस्बा व थाना मीरापुर, मुजफ्फरनगर।(घायल)
2. आश मौहम्मद उर्फ आस पुत्र साहिद निवासी निराना थाना सिखेडा, मुजफ्फरनगर।(घायल)
3. फुरकान पुत्र यासीन निवासी खालापार किराये का मकान गहरा बाग के सामने नदीम पुत्र अनवर का मकान हाल निवासी मोरना थाना भोपा, मुजफ्फरनगर।
4. मोनीश पुत्र खुर्शीद कुरैशी निवासी निधि कालौनी सुजडू चाचा ट्रांसपोर्ट वाली गली थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर।
बरामदगी का विवरण-
1. 70 लोहे की प्लेटें सेटरिंग में प्रयुक्त होने वाली।(शत-प्रतिशत बरामदगी)
2. 01 गाडी बुलेरो पिकअप नम्बर यूपी 12 बीटी 6019।(घटना में प्रयुक्त)
3. 02 अवैध तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस .315 बोर।
4. 02 नाजायज चाकू।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. थाना प्रभारी श्री रवेन्द्र सिंह यादव थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
2. उ0नि0 श्री तेजवीर सिंह थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
3. उ0नि0 श्री आदित्य भाटी थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
4. उ0नि0 श्री दीपक कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
5. उ0नि0 श्री विकास कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
6. है0का0 107 देवेन्द्र बिष्ट थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
7. का0 2399 पवन कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
8. का0 2435 गौरव कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।
9. का0 2400 आकाश कुमार थाना तितावी, मुजफ्फरनगर।