Latest

ओसामा बिन लादेन की फोटो कार्यालय में लगाने वाले SDO की गई नौकरी

0
0
0

 आतंकी को बताया था दुनिया का बेस्ट इंजानियर

Report News1up

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग के एक उपखंड अधिकारी (एसडीओ) को आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे दुनिया का बेस्ट इंजीनियर बताने के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को इसकी पुष्टि की। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक (एमडी) अमित किशोर ने बताया कि विभागीय एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम की सेवा समाप्त कर दी गई है,

उन्होंने बताया कि जांच में पता चला कि एसडीओ आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाकर उसे सर्वश्रेष्‍ठ इंजीनियर बताया था। विभागीय सूत्रों ने बताया कि साल 2022 के जून महीने में फर्रुखाबाद जिले के कायमगंज उपखंड-द्वितीय में तैनात एसडीओ रविंद्र प्रकाश गौतम ने अपने कार्यालय में आतंकी ओसामा बिन लादेन की तस्वीर लगाई थी। यह खबर चर्चा में आने के बाद एसडीओ को निलंबित करते हुए मामले की जांच दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम ने शुरू की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!