महिला बाइक मिस्त्री के खोखे में चोरी के बाद चोरों ने लगाई आग

चोरों को पकड़ने में पुलिस के हाथ खाली, परिवार हुआ बेरोजगार, मदद की दरकार
Report News1up
गाजियाबाद। महिला बाइक मिस्त्री के खोखे में चोरी करने के बाद चोरों ने आग लगा दी। जिससे खोखा जलकर राख हो गया। उधर आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग बुझाई। मामले की जानकारी मिलने पर सिहानी गेट पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। घटना के बाद महिला बाइक मिस्त्री और उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

सिहानी गेट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बौझा में पूनम अपने पति राजेश कुमार और दो बेटी 5 वर्षीय प्रीति तथा 7 साल की खुशी के साथ किराए पर रहती हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल में पति की नौकरी छूट गई और इसके बाद उन्हें लकवा मार गया। नौकरी से पूर्व राजेश कुमार बाइक स्कूटर आदि ठीक करने का काम करते थे। पूनम देवी ने भी पति को देख देख कर काम सीख लिया।

परिस्थितियां पलटी और आर्थिक तंगी का संकट आया तो पूनम देवी ने बाइक रिपेयरिंग का एक खोखा ग्राम बौझा कब्रिस्तान के निकट रख लिया और बाइक ठीक करके अपना व परिवार का गुजर करने लगी। मंगलवार की रात चोरों ने खोखे में चोरी करने के बाद आग लगा दी। इसका पता पूनम देवी को सुबह चला। उधर सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर लोगों ने पूनम देवी की आर्थिक मदद भी की है। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
ReplyForward
|