Latest

#Ghaziabad में आवारा कुत्तों ने डेढ़ साल के मासूम को बुरी तरह नोंचा

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद। गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह पहले ही ट्रांसहिंडन में आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया था। नगर निगम के इस मामले में सभी दावे हवाहवाई साबित हुए हैं।

कल सोमवार को कैला भट्टा स्थित मरकज मस्जिद के पास खेल रहे डेढ़ वर्ष के बच्चे माही पर एक आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया। कुत्ते ने पहले सिर पर काटा। बच्चा डरकर नीचे गिर गया।
कुत्ते ने मुंह की तरफ झपट्टा मारा लेकिन मुंह को बच्चे ने बचा लिया। तुरंत कुत्ते ने आंख के ऊपर काटा तो गहरा घाव हो गया। आसपास के लोगों ने देखकर कुत्ते से बच्चे को बचाया। घायल माही को उसकी मां शर्मिला लेकर जिला एमएमजी अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंची।
सीएमएस ने बताया कि बच्चे को एंटी रेबीज वैक्सीन लगवा दी गई है। उधर बच्चे के पिता आरिफ मलिक ने बताया कि बच्चे की हालत फिलहाल ठीक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!