December 23, 2024
Latest

गुर्जर जाट यादव ( गजय ) महासभा के तहत तीनों समाज के प्रबुद्ध लोगों की हुई बैठक

0
0
0

Report News1up

गाजियाबाद।  न्यू आर्य नगर में गुर्जर जाट यादव ( गजय ) महासभा के मुख्य कार्यालय पर तीनों समाज के प्रबुद्ध लोगों गजय महासभा की एक मीटिंग हुई जिसमें गजय महासभा के चौथे अधिवेशन को लेकर सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे ।

इस मौके पर गजय के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपचंद नागर जी ने बताया तीनों बिरादरी एकजुट होकर गजय महासभा को मजबूत करने में अपना भरपूर योगदान देंगी जिससे आने वाले समय में गजब परिवार के सदस्य सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनायेंगे ।

इस मौके पर युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को अच्छी से अच्छी शिक्षा देनी चाइए क्योंकि आने वाले समय में शिक्षित व्यक्ति समाज में अपनी पहचान बना पायेगा, और भुल्लन चौधरी ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को इस मुहिम से जुड़ने का आह्वान भी किया । इस मौके पर गुर्जर महासभा के अध्यक्ष बबली कसाना ने बताया चौथे अधिवेशन को लेकर गांव गांव और शहर में नुक्कड़ सभाएं की जाएंगी और अधिवेशन को सफल बनाने में पूरी ताकत लगाई जाएगी ।

इस मौके पर यादव महासभा से सत्येंद्र यादव ने बताया कि आने वाले समय में हम लोगों को राजनीति में भी मजबूत होने की जरूरत है यदि तीनों समाज साथ रहेंगे तो निश्चित रूप से राजनीति में भी समाज के लोगों का कद बड़ेगा।

कार्यक्रम का संचालन राजपाल सिंह ने किया । इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष रूपचंद नागर , युवा जाट समाज के अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ,गुर्जर महासभा के अध्यक्ष बबली कसाना ,यादव महासभा के अध्यक्ष रामअवतार यादव ,सत्येंद्र यादव , सेवा राम कसाना , बाबा परविंदर आर्य, तेजपाल आर्य , कर्नल सुधीर ,चौधरी राजेंद्र सिंह , कुंवर पाल यादव , जगत सिंह नागर, प्रसंजीत चौधरी , राजपाल सिंह कसाना , नितिन यादव ,सुधीर कुमार , विनोद यादव , ब्रहमपाल सिंह , गजराज सिंह , राम नारायण रोरी, सुधीर कुमार रोरी , डा हेमंत राज यादव ,श्रीपाल नागर, गजराज सिंह भोपरा,अजीत सिंह भोपरा ,जीतेंद्र यादव आगरा , यशवीर सिंह , ब्रहमपाल सिंह , जीतेंद्र यादव , डम्पी , सचिन , गौरव आदि लोग उपस्तित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!