Latest

चोरों ने मकान से दो लाख के जेवरात और 84 हजार रुपए की नगदी पर किया हाथ साफ

0
0
0

 क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में हुई घटना, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए चोर

गाजियाबाद। क्रॉसिंग रिपब्लिक( CROSSING REPUBLIC) थाना क्षेत्र में चोरों ने एक मकान को खंगाल डाला। चोर करीब दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवरात, 84 हजार रुपए की नगदी और लैपटॉप चुरा ले गए। घर में सोए परिवार के लोगों को चोरी का पता सुबह होने पर चला। बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी तो उसमें दो संदिग्ध युवक कैद मिले। पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और चोरों की तलाश में लगी है।

कृष्णा नगर बाबू की गली नंबर 2 में जितेंद्र कुमार परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा में स्थित एक एक्सपोर्ट कंपनी में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि रात में परिवार के सभी लोग सोए हुए थे। इसी दौरान चोर घर में घुसे और अलमारी में रखे करीब दो लाख रुपए कीमत के आभूषण, 84 हजार रुपए की नकदी और एक लैपटॉप चुरा ले गए। चोरी का पता उन्हें सुबह होने पर चला।

उन्होंने बताया कि चोरी की उन्हें जरा सी भी भनक नहीं लगी। मेन गेट देखा तो उसकी बाहर से कुंडी लगी थी। उसे बाहर के युवक से आवाज देकर खुलवाया तथा इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने बताया कि इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पीड़ित के घर के बाहर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक नजर आ रहे हैं, लेकिन उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है। पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर चोरों की सुराग रस्सी की जा रही है। उन्हें जल्द पकड़ लिया जाएगा।
10:45 am

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!