कंपनी के ड्राइवर के खाते से जालसाजों ने उड़ाए एक लाख 22 हजार
गाजियाबाद। जालसाजों ने कंपनी के ड्राइवर के खाते से एक लाख 22 हजार रुपए की नगदी उड़ा दी। मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो इसकी सूचना संबंधित बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर क्रॉसिंग रिपब्लिक (CROSSING REPUBLIC) थाने की पुलिस ने ठगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है और कार्रवाई में लगी है।
क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र के बौध विहार (BODH VIHAR) में रहने वाले शिव कुमार ने बताया कि वह परिवार के साथ रहते हैं और वह नोएडा की कंपनी में ड्राइवर हैं। उनका खाता सेक्टर 63 नोएडा (NOIDA) में स्थित एक बैंक में है।
बताया कि उनके खाते से तीन बार में एक लाख 22 हजार रुपए की नगदी कट गई, जबकि उन्होंने खाते से कोई लेन-देन नहीं किया और न ही किसी को अपना बैंक खाता या फिर अन्य दस्तावेजों की जानकारी नहीं दी।
मोबाइल पर मैसेज आने पर ठगी का पता चला तो उनके होश उड़ गए। इसके बाद इसकी जानकारी संबंधित बैंक अधिकारियों और पुलिस को दी गई। पुलिस ने बताया कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल (CYBER CELL) की टीम की मदद से जालसाजों तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।