Latest

पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर थानाक्षेत्र छपार में किया गया फ्लैग मार्च

0
0
0

मुजफ्फरनगर।

अवगत कराना है कि जनपद में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने व श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की अव्यवस्था/असुविधा का सामना न करना पडे इसके लिए पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत महोदय द्वारा पुरकाजी-उत्तराखण्ड बार्डर पर नहर पटरी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी सदर श्री यतेन्द्र सिंह नागर, थाना प्रभारी पुरकाजी श्री ज्ञानेश्वर बोद्ध आदि मौजूद रहे ।

पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा कांवड़ मार्ग का स्थलीय निरीक्षण करते हुए वर्तमान स्थिति का जायजा लिया तथा सड़क, शिविरों के संचालन, यातायात/रुट डायवर्जन , शुद्ध पेयजल व्यवस्था, समुचित प्रकाश की व्यवस्था, चिकित्सा कैम्प के लिए चिन्हित स्थान आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तथा सम्बन्धित को कांवड़ मार्ग पर नियमित गश्त करने, मुख्य स्थानों/मार्गों पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी करने, पुलिस मित्रों से आपसी समन्वय स्थापित करने,श्रद्धालुओं की मदद के लिए PRV पुलिस बल का रिस्पांस टाइम न्यूनतम रखने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया।

कांवड़ मार्ग निरीक्षण उपरान्त पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा थानाक्षेत्र छपार के बाजारों, मुख्य चौराहों/मार्गों, भीड़-भाड़ एवं संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च करते हुए स्थानीय लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया तथा आमजन से वार्ता कर उनकी समस्यों के बारे में जानकारी की गयी तथा सुरक्षा संबंधी सुझावों का आदान प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!