Latest

धर्मांतरण प्रकरण : बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन तलाश रही सुरक्षा एजेंसियां

0
0
0

पुलिस का बद्दो के निकट पहुंचने का दावा, मां हिरासत में

गाजियाबाद। आॅनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिक बच्चों को अपने जाल में फंसाकर उनका ब्रेनवाश करके धर्मांतरण कराने के मामले में सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस बद्दो का पाकिस्तानी कनेक्शन तलाश रही है। आशंका है कि बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन हो सकते हैं। हालांकि सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस के हाथ अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं लगा है, जिससे यह पता चल सके कि बद्दो के पाकिस्तानी कनेक्शन हैं। उधर, मुंबई में बद्दो की तलाश कर रही पुलिस का दावा है कि वह बद्दो के करीब पहुंच गई है और उसे किसी भी समय गिरफ्तार किया जा सकता है। मुंबई पुलिस के सहयोग से बद्दो की तलाश में लगी पुलिस में बद्दो की मां को भी हिरासत में ले लिया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर बताए हुए स्थानों पर मुंबई पुलिस के साथ जिला कमिश्नरेट पुलिस लगातार बद्दो की तलाश में छापेमारी करने में लगी हुई है।

बता दें कि आॅनलाइन गेमिंग के जरिए नाबालिक बच्चों को अपने जाल में फंसाकर उनका ब्रेनवाश करके धर्मांतरण करानी के मामले का खुलासा करते हुए कविनगर थाने की पुलिस ने रविवार को सेक्टर 23 स्थित मस्जिद के मौलाना और मस्जिद कमेटी के पूर्व सदस्य अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी निवासी सेक्टर 23 संजय नगर को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी पुलिस ने 30 मई को कविनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले कारोबारी की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करने के बाद की थी।

कारोबारी ने बताया था कि उनके नाबालिक 12वीं पास बेटे को जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराया गया है। जिस पर वह जिम जाने के बहाने मस्जिद में जाकर पांचों वक्त की नमाज अदा करता है। मौलवी से पूछताछ में खुलासा हुआ था कि मुस्लिम लड़के अन्य धर्मों के लड़कों के नाम से आईडी बनाकर मोबाइल व कंप्यूटर से गेम ऐप पर गेम खेलते थे। जिसमें कुछ लड़के गेम हार जाते है तो उन्हें गेम जीतने के लिए आयते पढ़वाते थे तथा उन्हें गेम जीताकर विश्वास और भरोसा कायम करते हैं।

इतना ही नहीं मुस्लिम लड़के हिंदू लड़कों की आईडी बनाकर हिंदू लड़कों से चैट करते थे और बहला-फुसलाकर उन्हें इस्लामिक रीति रिवाज अपनाने के लिए उकसाया जाता था। मौलवी ने एनसीआर के चार नाबालिग लड़कों को अपने जाल में फंसाकर धर्मांतरण कराने की बात स्वीकार की थी। गिरोह मुंबई में बैठा बद्दो चला रहा है। जिसका जाल कई अन्य राज्यों तक फैला हुआ है। पुलिस को छानबीन के दौरान बद्दो के कई और साथियों के बारे में भी जानकारी मिली है। पुलिस बद्दो के साथ उसके साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि मुंबई गई पुलिस टीम मुंबई पुलिस के साथ मिलकर बद्दो की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है। उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा बद्दो

पुलिस का कहना है कि बद्दो पुलिस से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। वह यहां से उसकी तलाश में गई पुलिस टीम और मुंबई पुलिस पर लगातार नजर रखे हुए हैं। जैसे ही पुलिस उसके करीब पहुंचती है तो वह ठिकाने बदल देता है।
———–

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!