आग से सुरक्षा कैसे हो, सिविल डिफेंस ने दी जानकारी
गाजियाबाद। अपर मुख्य सचिव, उo प्रo शासन, नागरिक सुरक्षा अनुभाग द्वारा आदेश के अनुपालन में आग से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान के तहत संजयनगर सेक्टर 23 में हनुमान मंदिर चौराहे पर गैस रिसाव, गैस सिलेंडर में लगी आग पर कैसे काबू पाया, लगी आग अन्य ज्वलनशील पदार्थों से लगी आग से बचाव एवं सुरक्षा हेत सिविल डिफेंस द्वारा मॉक ड्रिल किया गया।
गैस सिलेंडर में लीकेज होने से लगने वाले आग को बुझाने के लिए कंबल एवं बाल्टी का प्रयोग कर आग बुझाने हेतु लोगों को बताया गया। इसमें राह चलते लोगों ने भी भागीदारी की।
पोस्ट वार्डन अमित श्रीवास्तव, डिप्टी पोस्ट वार्डन रेखा अग्रवाल, सेक्टर वार्डन शिवकुमार शर्मा, पल्लवी शर्मा, प्रदीप बाली, श्रीवा अग्रवाल, रामकुमार आर्य, रमाकांत यादव, रमा गुप्ता, संजय खन्ना, विकास, पंकज मल्होत्रा, शिवकुमार राय, अभिषेक, राहुल, राम कैलाश , केबल राय सहित कई पदाधिकारी तथा वार्डन उपस्थित रहे।