व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण शिविर में 100 प्रतिभागी हुए शामिल

गाजियाबाद। आर्य समाज मंदिर पुराना गांधी नगर गाजियाबादमें महर्षि दयानंद सरस्वती जी के 200 वे जन्मोत्सव की श्रृंखला में आयोजित व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण शिविर में 100 प्रतिभागी भाग ले रहें हैं।
प्रातः वैदिक यज्ञ ,भजन एवं वेदोपदेश के उपरान्त योग, ध्यान,स्व रक्षा के अतिरिक्त क्राफ्ट, डिजाइन, ड्राइंग,पेन्टिंग भी कराया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं चरित्र निर्माण पर पूरा ध्यान दिया रहा हैं ।