Latest

एहसास महिला समिति द्वारा संचालित समर कैंप का समापन

0
0
0

मोदीनगर चेयरमैन नें बच्चों को किया कम्प्यूटर भेंट

मोदीनगर। एहसास महिला समिति मोदीनगर के द्वारा पिछले पन्द्रह दिन से संचालित हो रहे निशुल्क समर कैंप का समापन कर दिया गया। यह समर कैंप गोविन्दपुरी स्थित निष्काम भवन में संचालित हो रहा था जिसमें विशेषकर अल्पसुविधा प्राप्त करनें वालें बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क रूप से योग, शिक्षा, नृत्य, संगीत, कला, खेलकूद, दैनिक जीवन में व्यवहारिकता लानें तथा लडकियों को मिशन शक्ति की ट्रेनिंग दी जा रही थी। चेयरमैन मोदीनगर विनोद वैशाली, एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी, मोदी इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उच्च महाप्रबंधक एन.पी.बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी एवं निष्काम के मुख्य सरंक्षक चानन लाल ढींगरा, वरिष्ठ समाजसेविका रीता बख्शी तथा हरि मंदिर के सेवक चन्द्रप्रकाश नें समर कैंप का विधिवत रूप से समापन किया।

एहसास संस्था नें सभी अतिथियों को संस्था का प्रतीक चिह्न तथा पवित्र गीता भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान चेयरमैन मोदीनगर विनोद वैशाली नें एहसास संस्था की सेवाओं और कार्यशैली से प्रभावित होकर निष्काम भवन में एक कम्प्यूटर तथा प्रिटिंग भी भेंट किया। सबसे विशेष बात की सभी मुख्य अतिथियों की मौजूदगी में आवश्यक तथा बेसिक सुविधाओं से वंचित बच्चों के हाथो ही नये कम्प्यूटर का फीता कटवाया गया। विनोद वैशाली के अनुसार वह निष्काम भवन में कई बार आ चुके थे और यंहा कम्प्यूटर की कमी को देखते हुए उन्होने स्वयं निर्णय लेकर यह कम्प्यूटर बच्चों की पढाई के लिए भेंट किया। एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी नें कहा कि निष्काम भवन में एहसास द्वारा बच्चो के भविष्य को लेकर उठाये जा रहे ऐसे कदम तथा निष्काम संस्था के द्वारा कोरोना काल से लेकर अब तक किये जा रहे मानवीय कार्य निश्चित रूप से एक बङी नजीर पेश कर रहे है और इन दोनो संस्थाओं से अन्य सभी संस्थाओ को प्रेरणा लेनी चाहिए। निष्काम संस्था के सरंक्षक चानन लाल ढींगरा नें अपनें संबोधन में कहा कि एहसास संस्था द्वारा इन बच्चों पर की गई पिछलें पंद्रह दिनों की मेहनत बखूबी नजर आ रही है। इस दौरान निष्काम भवन में समर कैंप में हिस्सा लेनें वाले सभी बच्चों को एहसास संस्था नें सर्टिफिकेट तथा उपहार भेंट किए।

एहसास संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर नें विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि एहसास महिला समिति का निशुल्क समर कैंप लगानें का मकसद विशेषकर उन बच्चों को लाभ पहुंचाने का था जो किन्ही कारणवश प्राइवेट स्कूलों में चल रहे समर कैंप में हिस्सा नहीं ले पाते थे। संस्था की मोदीनगर इकाई की उपाध्यक्ष रूचि विज गुरमीत गुप्ता के अनुसार एहसास परिवार का उद्देश्य बच्चों के अंदर आत्म-विश्वास पैदा करना और उनको एक ऐसा प्लेटफार्म देना था जहां पर आकर वह अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को सामने ला सके। संस्था की संस्थापक अनुप्रीत कौर का कहना है कि समर कैंप में, चरनजीत कौर, मेघा मल्होत्रा, सपना मल्होत्रा, विनिता खन्ना, कुसुम शर्मा, बिंदु आत्रे, गीतांजली खन्ना, मोहित अग्रवाल द्वारा निशुल्क रूप से क्लास दी जा रही थी।

संस्था की मोदीनगर इकाई की अध्यक्ष गुरमीत गुप्ता नें बताया कि इन पन्द्रह दिनों के दौरान मोदीनगर के तमाम जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, राजनीतिक व्यक्ति, सामाजिक व्यक्ति, शिक्षा क्षेत्र से जुङे व्यक्ति तथा शहर के अनेक प्रतिष्ठित एवं संभ्रांत व्यक्तियों नें भी उपस्थिति दर्ज करा इन बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया। इस दौरान समस्त बच्चों के माता-पिता तथा एहसास महिला समिति और निष्काम सेवक जत्था समिति के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!