December 22, 2024
Latest

प्रातः की सैर और योग से आप रोगों से बचे रहेंगे : नरेन्द्र बंसल

0
0
0

आठ दिवसीय तृतीय बाल योग संस्कार शिविर हर्षोल्लास से संपन्न

संस्थान शिविरों के माध्यम से बच्चों को मातृ-पितृ,देश और ईश-भक्त बनाने हेतु कृत संकल्प-प्रवीण आर्य

गाजियाबाद। अखिल भारतीय ध्यान योग संस्थान (रजि०) के तत्वावधान में आठ दिवसीय तृतीय बाल योग एवं संस्कार शिविर हर्षोल्लास से संपन्न हुआ।समापन योग सत्र का शुभारंभ सर्वश्री परमात्मा शरण, सुभाष चन्द अग्रवाल,सुशील गुप्ता,अखिलेश गुप्ता एवं संस्थान की कार्यकारिणी के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर कम्पनी बाग,घंटाघर में किया।उपाध्यक्ष लक्ष्मण गुप्ता ने शिविरार्थियों को वज्रासन में बैठाया,फिर उष्ट्रासन,शशांकासन और धनुरासन का अभ्यास कराया।

संस्थान के अध्यक्ष केके अरोड़ा ने कनाडा से ऑनलाइन भारत माता की जय आंधी और तूफान हो चेहरे पर मुस्कान हो के नारे लगवाए और शुभकामनाएं व्यक्त की। योग शिक्षक कौशल किशोर एवं शिविरार्थी भुवनेश्वर,चिंटू ने नन्हें साधकों को पद्मासन लगवाकर ओ३म् की ध्वनि एवं गायत्री मंत्र के साथ सत्र को प्रारंभ किया। महामंत्री दयानन्द शर्मा ने ताड़ासन,वृक्षासन,पीटी का अभ्यास कराया और उसके लाभों की चर्चा की।उन्होंने मंच का कुशल संचालन वा अन्त में धन्यवाद ज्ञापित किया।

योग शिक्षिका माधवी अग्रवाल ने सभी को नमस्ते कर बताया कि उनके स्व पिता श्री अजय अग्रवाल,अशोक मित्तल के साथ मिलकर यहां योग कक्षा लगाते थे, और यहीं उन्होंने योग शिविर शुरू किए थे,उनके द्वारा लगाया पोधा अब वट वृक्ष बन गया है जिसे माता अमिता अग्रवाल,श्रीमती अरोड़ा,योग शिक्षक अखिलेश आदि नियमित चला रहे हैं।योगी प्रवीण आर्य ने अपने उद्बोधन में कहा पराई स्त्री को माता के समान,पराए धन को मिट्टी के ढेले के समान और जब तक शिक्षा ग्रहण करो ब्रह्मचर्य का पालन करो,एक दूसरे से स्वात्मवत्त व्यवहार करने का शिक्षाप्रद संदेश दिया।

उन्होंने बताया संस्थान शिविरों के माध्यम से बच्चों को मातृ पितृ भक्त,देश भक्त और ईश भक्त बनाने के साथ साथ योगाभ्यास से स्वस्थ रहने का पुनीत कार्य करने के लिए दृढ़ संकल्पित है।

योगी अशील कुमार जी ने सूर्य नमस्कार का अभ्यास वा उसके लाभों की चर्चा की।योगी प्रमोद जायसवाल ने शरीर के विभिन्न अंगों पर ध्यान केंद्रीत कर शवासन कराया,उन्होंने कहा पुनः ऊर्जा प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है। योग शिविर के फाउंडर सदस्य अशोक मित्तल ने बैंगलोर से ऑनलाइन साधकों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

संस्थान के उपाध्यक्ष मनमोहन वोहरा ने नन्हें साधकों को पद्मासन में बैठाया और प्राणायाम,अनुलोम विलोम,दीर्घ श्वसन क्रिया का अभ्यास कराया और इसके लाभों की चर्चा की। आठ दिनों से सीख रहे शिविरार्थियों के सुन्दर प्रदर्शन पर ग्रुप ए बी को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार दिए गए।

समाज सेवी नरेन्द्र बंसल ने कहा आप प्रातः की सैर,योग से आप रोगों से बचे रहेंगे।श्री जगदीश जी ने फास्ट फूड ना खाने की सलाह दी।व्योवृद्ध खजान सिंह ने चली जा रही है ये जीवन की रेल गीत सुनाकर मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्थान के मुख्य शिक्षक सुभाष गर्ग,रेखा गुलाटी एवं डा प्रमोद सक्सेना आदि मौजूद रहे। सर्वश्री सुशील अग्रवाल,अंकित अग्रवाल,मेघा अग्रवाल आदि का शिविर में सराहनीय सहयोग रहा। शांतिपाठ एवं ठंडाई वितरण के साथ सत्र संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!