भोपुरा गांव में बन रहा डंपिंग ग्राउंड, लोगो ने किया प्रदर्शन

ग़ाज़ियाबाद। भोपुरा गांव बना डंपिंग ग्राउंड। आसपास की सभी कालोनियों का कूड़ा भोपुरा गांव के बाहर खाली जमीन में डाला जा रहा है। यह पूरी जमीन कूड़े से भर गई है । इसकी बदबू से पूरे गांव के लोग परेशान हैं।
यहां के लोग कई बार नगर निगम से इस कूड़े को हटाने की गुहार लगा चुके हैं परंतु कूड़ा उठने की बजाय यहां दिन पर दिन कूड़ा बढ़ता ही जा रहा है ।इसी से परेशान होकर भोपुरा गांव के निवासियों ने नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी की।
संघर्ष समिति के संयोजक दिनेश कसाना ने बताया कि अगर भोपूरा गांव में कूड़ा डालना की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो यहां के निवासी इकट्ठा होकर नगर निगम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे। कूड़े के खिलाफ प्रदर्शन करने वालों में दिनेश कसाना, सुनील कसाना , अशोक दरोगा, टीटू कसाना, नीतू कसाना, ब्रह्मपाल चंदेला , प्रवेश मुखिया, अनिल कसाना, सुभाष कसाना, राकेश कुमार, योगेश चंदेला, नरेश चंदेला निमेष चंदेला शामिल रहे।