सी आई एस सी ई स्टेट कराटे प्रतियोगिता के लिए गाजियाबाद जॉन की टीम झांसी पहुंची

सीआईएससीई स्टेट कराटे प्रतियोगिता 4 और 5 अगस्त को झांसी के ब्लू व्हेल पब्लिक स्कूल में आयोजित की जा रही है। जिसमें गाजियाबाद जॉन की कराटे टीम कोच अमर दीप व सचिन कुमार टीम मैनेजर सीमा रानी जी के साथ में आज झांसी गई पहुंच गई।
गाजियाबाद जॉन के कराते टीम कोच अमरदीप जी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे उत्तर प्रदेश व उत्तरा खंड के सभी सीआईएससीई स्कूलों के लगभग 9 से 10 जॉन भाग ले रहे हैं। गाजियाबाद जॉन से इस प्रतियोगिता में 31 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं ।यह प्रतियोगिता 2 दिन चलेगी
इस प्रतियोगिता में 3 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जिसमें बालक व बालिका दोनों हैं ।आयु वर्ग अंडर-14 अंडर-17 व अंडर-19 और प्रत्येक आयु वर्ग के बालक व बालिका स्टेट प्रतियोगिता में प्रथम आने पर चयनित बच्चे नेशनल कराटे प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
प्रतियोगिता का शुभारंभ 4 अगस्त को होगा और समापन 5 अगस्त को होगा।