Latest

 गाजियाबाद जॉन : CISCI स्टेट कराटे प्रतियोगिता में 5 खिलाड़ियों का नेशनल के लिए चयन 

0
0
0

गाजियाबाद। 4 और 5 अगस्त को ब्लू बेल स्कूल झांसी में चल रही सीआईएससीई स्टेट कराटे प्रतियोगिता में गाजियाबाद जॉन के पांच खिलाड़ियों का गोल्ड मेडल लेकर नेशनल कराटे प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ।

गाजियाबाद जोन के कराटे कोच अमरदीप जी ने जानकारी देते हुए बताया कि गाजियाबाद जॉन के फर्स्ट, सेकंड, थर्ड ,कुल 16 मेडल हासिल किए। जिसमें बालक व बालिका दोनों शामिल है ,प्रतियोगिता का आयोजन सीआईएससीई यूपी एंड यू के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें यूपी व यूके के लगभग 9 से 10 जून के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें गाजियाबाद जून से 31 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 16 खिलाड़ियों ने पदक हासिल किए।


सीआईएससीई कराटे यूपी एंड यूके स्टेट कंपटीशन का परिणाम इस प्रकार रहा ।
अंडर 14 गर्ल्स में
गीत कपूर ,होली खेली स्कूल -46kg 2nd
अंडर 17 गर्ल्स
– 36kg, इशिता सिंह संत जोसफ एकेडमी,3rd
लवानिया त्यागी – 44kg, संत जोसेफ एकेडमी 2nd
अवंतिका सिंह , – 52kg होली चाइल्ड स्कूल 1st,
माही गौर, – 56kg होली चाइल्ड स्कूल ,2nd
अंडर 19 गर्ल्स
खुशी सिंह – 44 kg संत जोसफ एकेडमी 2nd,
आयाती गोयल – 52 kg होली चाइल्ड स्कूल 1st
प्रिया अग्रवाल – 56 kg होली चाइल्ड स्कूल 1st,


अंडर 14 बॉयज
अंश शर्मा- 40kg संत जोसफ एकेडमी 3rd ,
शिवाजी वर्मा – 50kg संत जोसफ एकेडमी 3rd,
शान अनिरुद्ध लाल -55kg, श्रीराम मिलेनियम स्कूल 1st,
अंडर 17 बालक वर्ग
नमन पांचाल – 35kg सेंट जोसेफ एकेडमी 2nd,
दक्ष चौधरी – 40kg संत जोसेफ एकेडमी 2nd,
अगम त्यागी -50kg, सेंट जोसेफ एकेडमी 3rd,
अंडर-19 बॉयज
चर्चित सकलानी – 54kg ,माउंट कार्मेल स्कूल 2nd
आर्यन चौहान -78kg संत जोसेफ एकैडमी 1st

इस प्रतियोगिता में गाजियाबाद जॉन का प्रदर्शन पिछले साल के मुकाबले अच्छा रहा, गाजियाबाद जॉन से होली चाली स्कूल की सीमा रानी टीम मैनेजर रही, संत जोसेफ एकेडमी गाजियाबाद के अमरदीप जी टीम कोच रहे व श्रीराम मिलेनियम स्कूल से सचिन जी अंडर 14 के टीम कोच रहे। सभी खिलाड़ी 6 अगस्त की रात्रि को गाजियाबाद पहुंचेंगे ।
इस अवसर पर सेंट जोसेफ एकेडमी, होली चाइल्ड स्कूल, श्रीराम मिलेनियम के सभी प्रधानाचार्य ने विजय खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!