आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए पौधारोपण करें: धर्मेश तोमर

गाजियाबाद। इंदरगढ़ी स्थित बीडीपीएस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में धौलाना के विधायकधर्मेश तोमर और शिवशक्ति धाम मंदिर के महंत गिरिशानंद ने अन्य लोगों के साथ मिलकर पौधे लगाए। इस मौके पर विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि आने वाली पीढ़ी के भविष्य के लिए सभी को पौधे लगाने होंगे। जिस रफ्तार से वाहनों से प्रदूषण फैल रहा है, अगर पौधारोपण नहीं किया गया तो आने वाली पीढ़ी को भारी परेशानी होगी।
स्कूल के निदेशक मनजीत सिंह भाटिया ने कहा कि इन दिनों प्रकृति में बदलाव हो रहा है। आपदा को रोकने के लिए वन क्षेत्र का बढ़ना आवश्यक है। स्कूल के बच्चों ने शिक्षकों के साथ मिलकर पौधारोपण किया। प्रधानाचार्य सीपी सिंह ने सभी का आभार जताया। इसमौके पर भानु सिसोदिया, वर्षिका, निर्भय सिंह, मनमोहन सिंह, राहुल मलिक, योगेश कुमार, रूबी, सुशीला, मधु, पलक, निकिता आदि उपस्थित थे।
———–