Latest

पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने पत्रकारों पर किए जा रहे उत्पीड़न को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन

0
0
0

समाचार पत्र के सम्पादक को तुरंत रिहा नहीं किया गया तो होगा बड़ा आंदोलन

NEWS 1UP
गाजियाबाद। पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद द्वारा डीएम इन्द्र विक्रम सिंह को पत्रकारों पर किए जा रहे उत्पीड़न के खिलाफ मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन्न सौंपा गया। जिसमें गाजियाबाद पुलिस द्वारा पत्रकारों को कभी दबाब तो कभी षड़यंत्र के तहत प्रताड़ित किया जा रहा है।

रविवार को एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के संपादक इमरान खान को पुलिस द्वारा एक राजनेता के दबाव में षड़यंत्र के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस कार्यप्रणाली से पत्रकारों में काफी रोष व्याप्त है। जिसका पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद तथा जनपद के समस्त पत्रकारों ने पुरजोर विरोध किया है। एक के बाद एक नई नई घटनाएं पत्रकारों के साथ घटित हो रही हैं। क्या अब पत्रकार की कलम सच्चाई लिखने के लिए भी सक्षम नहीं है। इस तरह पत्रकारों के अधिकारों का हनन हो रहा है, पत्रकार की आवाज दबाने का प्रयास किया जा रहा है। पत्रकार किसी भी स्थिति में सुरक्षित नहीं है। पत्रकार को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना गया है। पत्रकार समाज के हर वर्ग को आईना दिखाने का काम करता है।

पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ से यह मांग की है कि तत्काल इस तरह की कार्रवाई पर रोक लगाई जाए और गिरफ्तार पत्रकार साथी को तत्काल प्रभाव से रिहा किया जाए। इस कार्रवाई में विलंब करने पर पत्रकार एसोसिएशन गाजिÞयाबाद को धरना-प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी जिला प्रशानसन व पुलिस विभाग की होगी।

ज्ञापन देने के दौरान मुख्य रूप से पत्रकार एसोसिएशन गाजियाबाद के महामंत्री संजीव वर्मा, कोषाध्यक्ष योगेश कौशिक, सचिव तौषीक कर्दम, उपाध्यक्ष आशित त्यागी, प्रचार मंत्री रिंकू, अमित राणा, हिमांशु शर्मा, अशोक शर्मा, लोकेश राय, पीयूष गौड़, सत्यम पांचोली, सोबरन सिंह, श्रीराम, सैय्यद अली मेहंदी, जुबेर अख्तर, नौमान खान, ललित शर्मा, सचिन गुप्ता, निरंजन सिंघल, किशन स्वरूप, वीरेंद्र सिंह, मनीष गुप्ता, राजेश कौशिक, राहुल शर्मा, शोभा भारती, नरेश कुमार, अशोक कुमार, सुभाषचंद सहित काफी संख्या पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!