न्याय न मिलने तक सड़क से लेकर संसद तक जारी रहेगी लड़ाई : चंद्रशेखर रावण

वकीलों के धरने को समर्थन देने पहुंचे नगीना सांसद ने किया वादा
NEWS 1 UP
गाजियाबाद। लाठीचार्ज के विरोध में अधिवक्ताओं का धरना दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। अधिवक्ता जिला जज के तबादला और उनके खिलाफ अवमानना का मामला करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस मामले में हाईकोर्ट बार की गठित समिति भी जांच कर रही है। धरनारत अधिवक्ताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती, प्रदर्शन जारी रहेगा। अधिवक्ताओं के प्रदर्शन के चलते दूसरे भी कचहरी में कामकाज बाधित रहा।
बार एसोसिएशन ने टाइपिस्टों से भी कार्य न करने का आह्वान किया जिसका असर भी देखने को मिला। कचहरी में कामकाज ठप होने से फरियादियों को मंगलवार को भी बड़ी संख्या में वापस लौटना पड़ा। अधिवक्ताओं ने कहा है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उधर वकीलों के धरने को समर्थन देने के लिए नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि वकील अगर दूसरे को न्याय दिलाने के लिए लड़ सकता है तो अपने लिए भी लड़ सकता है। ये देश चलाने वाला वकील अगर आज आंदोलन कर रहा है तो यह भी सोचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि वह वकीलों के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ेंगे। सड़क से लेकर सांसद तक यह लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि मामलें को सांसद में उठाएंगे।