Latest

Law Of Labour Advisors Association ने वकीलों को दिया समर्थन

0
1
0

NEWS 1UP

नोएडा: “Law Of Labour Advisors Association – U.P.” की एक अहम आमसभा आज सेक्टर 3, नोएडा में Association के कार्यालय में आयोजित की गई। इस बैठक में प्रदेशभर से आए Association के सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का Association द्वारा पूर्ण समर्थन किया जाएगा। इस आंदोलन के अंतर्गत ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है, जिसे Association के सभी सदस्य पूरी तरह से समर्थन देंगे।

Association के प्रदेश अध्यक्ष श्री सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस निर्णय के अनुपालन में “Law Of Labour Advisors Association – U.P.” के सभी सदस्य 5 नवम्बर 2024 से उत्तर प्रदेश के समस्त श्रम न्यायालयों और श्रम कार्यालयों में न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। यह बहिष्कार तब तक जारी रहेगा जब तक ग़ाज़ियाबाद बार एसोसिएशन का आंदोलन जारी रहता है।

Association के अध्यक्ष ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि वे आमसभा में लिए गए निर्णय का सम्मान करते हुए अपनी एकजुटता का प्रदर्शन करें और इस आंदोलन में अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। यह कदम Association के सदस्यों की एकता और संगठन की मजबूती का प्रतीक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!