तीन तलाक के बाद हलाला के नाम पर महिला से किया दुष्कर्म

रिपोर्ट:- Kashvi
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
मोदीनगर। निवाड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को तीन तलाक देकर उसके साथ हलाला के नाम पर दुष्कर्म के करने का मामला सामने आया है। कोर्ट के आदेश पर इस मामले में पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार रात को पुलिस ने इस मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
एक महिला की शादी निवाड़ी थानाक्षेत्र के एक गांव में हुई थी। बताया जा रहा है कि महिला को पहले तीन तलाक दिया गया। इसके बाद उसके साथ हलाला करने के नाम पर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया गया। आरोप है कि महिला के साथ कई दिन तक हैवानियत की गई। किसी तरह महिला बंधक मुक्त होकर अपने मायके पहुंची और परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता ने इस संबंध में निवाड़ी थाने में तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने उसे कार्रवाई की बात कहकर टरका दिया।
बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो महिला ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने निवाड़ी थाने को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। निवाड़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच श्ुारू की तो मामला सही पाया गया। इस मामले में सोमवार को एक आरोपी जुल्फिकार निवासी खिदौड़ा को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। इस मामले में पुलिस पहले भी दो आरोपियों को जेल भेज चुकी है। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
———