LONI : एक अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही से हुई महिला की मौत

रिपोर्ट :-Kashvi
पुलिस ने तहरीर लेकर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी
लोनी। इलाके में फिर एक अस्पताल में प्रसव के दौरान लापरवाही से एक महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है। मृतका के पति ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अग्रिम कार्रवाई की बात कह रही है।
जानकारी के मुताबिक सरस्वती विहार कॉलोनी में चंद्रकांत परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी पत्नी नेहा गर्भवती थी। पीड़ा होने पर उन्होंने पत्नी को शनिवार शाम बंथला स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। अस्पताल स्टाफ रात करीब सवा बजे उनकी पत्नी को डिलीवरी के लिए अंदर ले गए थे। इससे पहले अस्पताल स्टाफ ने नार्मल डिलीवरी करने की बात कही थी। डिलीवरी के दौरान स्टाफ ने नार्मल डिलीवरी होने से इनकार कर दिया। उन्होंने आॅपरेशन करने और 70 हजार का खर्चा आने की बात कही। इसके बाद स्टाफ ने डिलीवरी की। डिलीवरी के दौरान महिला की हालत खराब होने लगी। आनन फानन में अस्पताल स्टाफ ने महिला को जीटीबी रेफर करने के लिए कहा। चंद्रकांत पत्नी को लेकर जीटीबी अस्पताल पहुंचा लेकिन यहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिजनों ने प्राइवेट अस्पताल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। एसीपी रजनीश कुमार उपाध्याय ने बताया कि मामले में तहरीर आई है। स्वास्थ्य विभाग से रिपोर्ट मांगी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट आने पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।
-6 माह में 6 मौतें, जिम्मेदार कौन?
लोनी के विभिन्न अस्पतालों में पिछले करीब 6 महीने में 6 मरीजों की मौत हो चुकी है। लेकिन अभी तक यह पता नही चल सका है कि इसका जिम्मेदार कौन है। अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई करते हुए सील लगा देता है और पुलिस को रिपोर्ट भेज कार्रवाई भी कर देता है लेकिन बड़ा सवाल यही खड़ा होता है कि आखिर स्वास्थ्य विभाग की नींद मौत के बाद ही क्यों खुलती है? अगर समय रहते जांच व कार्रवाई हो जाये तो शायद मरीजों की जिंदगी बचाई जा सकती है। हालांकि इस अस्पताल को भी पूर्व की भांति आनन फानन में सील कर दिया गया है।