सौतेली मां ने किशोर को गर्म चिमटे से दागा

वॉइस कॉलिंग करके दी उसके मामा को गुम होने की झूठी जानकारी
गाजियाबाद। शहर कोतवाली क्षेत्र में सौतेली मां द्वारा 13 वर्षीय किशोर को चिमटे से दागने के अलावा घर का सारा काम बर्तन साफ करने और झाड़ू पोंछा लगाने के साथ अन्य काम करवाने का मामला प्रकाश में आया है। किशोर को दूसरी जगह भेजने के बाद आरोपी महिला ने किशोर के मामा को उसके गुम होने की झूठी सूचना दी कि वह 100 रूपए लेकर घर से सामान लेने के लिए गया था, लेकिन लौटकर नहीं आया। जानकारी होने पर किशोर का मामा कैला भट्टा इस्लामनगर पहुंचा तो उसे पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी हुई। किशोर के मामा का कहना है कि इस संबंध में पुलिस से शिकायत कर रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।
जिला बुलंदशहर गुलावठी के मोहल्ला नन्नू खां में रहने वाले 13 वर्षीय किशोर केशव के मामा सोनू ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन गुड्डी की शादी वर्ष 2000 के फरवरी माह में इस्लामनगर कैला भट्टा में रहने वाले सुंदर के साथ की थी। जिनके दो पुत्र पैदा हुए। जिसमें से बड़ा बेटा 20 वर्षीय अश्वनी और 13 साल का केशव है। वर्ष 2010 में बहन बीमार हो गई और इसके बाद वह करीब 10 साल तक मायके में रही और इलाज कराया, लेकिन इसके बाद वर्ष 2020 में उसका देहांत हो गया।
इसके बाद जीजा सुंदर नहीं नीलम नाम की महिला से दूसरी शादी कर ली। केशव छोटा था। इसलिए उन्होंने उसे अपने पास ही रखा और इसके बाद अभी दो वर्ष पहले उसे पिता के पास भेजा था। सोनू ने बताया कि बीते सोमवार की रात करीब 9:00 बजे जीजा की दूसरी पत्नी नीलम की उसके पास वॉइस कॉलिंग आई और बताया कि केशव को 100 रूपए लेकर सामान लाने के लिए भेजा था, लेकिन वह लौटकर नहीं आया है। जिसके बाद वह अगले दिन मंगलवार को कैला भट्टा इस्लाम नगर पहुंचे तो केशव घर पर मिला।
पूछताछ करने पर केशव ने बताया कि मां नीलम ने उसे दूसरे मकान से कंबल लाने के लिए भेज दिया था। जिस पर वह रात में वहीं रुक गया। बताया कि सौतेली मां नीलम उससे घर का सारा काम कराती है। झाड़ू और पौंछा लगाती है और बर्तन मझवाने के अलावा घर का सारा काम कराती है। अगर कुछ गलती होती है तो गर्म चिमटे से दागती है। बुरी तरीके से मारती है। सोनू ने बताया कि इस संबंध में नीलम के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी। उधर, पुलिस का कहना है कि इस संबंध में उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है। अगर शिकायत आती है तो जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जाएगी।