Latest

डॉक्टर शमशाद की हत्या के तार कहीं मेरठ से तो नहीं जुड़े

0
0
0
-मेरठ में  हुई थी गोली लगने से  मृतक के भाई की मौत
मुरादनगर :-आर्य नगर कॉलोनी निवासी डॉक्टर शमशाद की हत्या के पीछे कहीं मेरठ से तार नहीं जुड़ रहे हैं। पुलिस मेरठ पुलिस से के संपर्क में है। बता दें कि शमशाद के भाई मोहम्मद अनीस लिसाड़ी गेट मेरठ मैं रहता था, 25 अक्टूबर को उसके गोली लगने से घायल हो गया था। एक महा बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई थी। इस संबंध में थाना लिसाड़ी गेट मेरठ में जानलेवा हमला और बाद में हत्या की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जिसकी रिपोर्ट अनीश के भतीजे उजेद ने दर्ज कराई थी। मुरादनगर पुलिस उसी घटनाक्रम को देखते हुए मेरठ के लोगों की कुंडली खंगाल रही है। शनिवार की देर रात आर्य नगर कॉलोनी मैं डॉक्टर शमशाद मरीजों को देखने के बाद अपने क्लीनिक पर बैठा हुआ था ।उनके साथ उनका भतीजा उजैद और भांजे अली और अहमान भी थे। रात्रि करीब 10:30 बजे स्कूटी सवार दो युवक आए उनमें से एक युवक ने जो नकाबपोश था। उसने पिस्टल निकालकर डॉक्टर शमशाद पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी ।इस दौरान दो गोलियां शमशाद की छाती में लगी और एक गोली पैर में लगी ।एक गोली उसके भतीजे पर चलाई, लेकिन वह नीचे बैठ गया और गोली दीवार में लगी। गोली लगने से डॉक्टर शमशाद लहूलुहान होकर नीचे गिर गया। गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों ने डॉक्टर शमशाद को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया ।जहां पर उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए उसे मोदीनगर के लिए रेफर कर दिया गया। मोदीनगर के जीवन अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया ।डॉक्टर शमशाद की हत्या की खबर सुनते ही कॉलोनी वासियों में आक्रोश फैल गया और जमकर हंगामा किया। पुलिस के समझाने बुझाने पर कॉलोनी वासी शांत हुए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।रविवार दोपहर को डॉक्टर शमशाद का का शव मुरादनगर पहुंचा पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनको रावली रोड स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस दौरान उनके जनाजे में भारी भीड़ उमड़ी थी जिसको देखते हुए पुलिस बल भी मौजूद रहा।
———
मृतक शमशाद के क्लीनिक पर लगा था छापा एक्सपायरी डेट की मिली थी दवा:
मृतक डॉक्टर शमशाद एक्सपायरी डेट की दवाई रखने के मामले में जेल जा चुका था। डॉक्टर शमशाद क्लीनिक के साथ-साथ अपना निजी मेडिकल स्टोर भी चलाता था। जिसमें छापे के दौरान एक्सपायरी डेट की दवाइयां पकड़ी गई थी। इस मामले में उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
एनआरसी के मामले में किया था चिन्हित:
सन 2021 मैं डॉक्टर शमशाद ने एनआरसी के मामले में भड़काऊ भाषण और वीडियो वायरल किया था। इस मामले में पुलिस ने जांच के दौरान उन्हें चिन्हित किया था।
डॉक्टर शमशाद करता था प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त:
कुछ लोगों का दबी जुबान से यह भी कहना है कि डॉ शमशाद ने प्रॉपर्टी खरीद फरोख्त मैं कुछ रुपयों का इन्वेस्ट कर रखा था और पिछले कुछ दिनों से प्रॉपर्टी डीलर के बीच उनकी उठ बैठ भी बढ़ गई थी। उनके यहां प्रॉपर्टी डीलरों का भी आना जाना लगा रहता था।
पुलिस ने ली कब्जे में डीवीआर और सीसीटीवी की फुटेज:
पुलिस ने शमशाद हत्याकांड को लेकर आर्य नगर कॉलोनी और कस्बा रोड पर लगे सीसीटीवी की फुटेज और डीवीआर अपने कब्जे में लिए हैं। जिससे कि बदमाशों का जल्द से जल्द पता लग सके। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।
बदमाशों ने किया 32 बोर की पिस्टल का प्रयोग:
शमशाद की हत्या में 32 बोर की पिस्टल का प्रयोग किया गया है। पिस्टल से ही ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई थी। लोगों का यह भी कहना है कि शमशाद की हत्या में कहीं पेशेवर बदमाशों का हाथ तो नहीं। एक बदमाश ने क्लीनिक के अंदर जाकर ताबड़तोड़ गोलियां चला कर उनकी हत्या कर दी और एक बदमाश स्कूटी स्टार्ट कर बाहर खड़ा रहा था।
हत्या की रिपोर्ट दर्ज बदमाशों की तलाश जारी:
एसीपी निमिष पाटिल का कहना है कि पुलिस ने शमशाद की हत्या के मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ।शमशाद हत्याकांड को लेकर पुलिस की चार टीमें गठित की गई हैं। और  जल्द ही हत्या आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। पुलिस  हत्या को लेकर कई पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!