होर्लिक्स दूध, बिस्किट मिलने पर खुशी से खिले गरीब बच्चों के चेहरे

रिपोर्ट ः- kashvi
साथी फाउंडेशन ने विवेकानंद नगर की झुग्गियों के बच्चों में किया वितरण
गाजियबाद। साथी फाउंडेशन (SATHEE FOUNDATION) की टीम ने रेडिको खैतान लिमिटेड के सहयोग से रविवार को विवेकानंद नगर की मलिन बस्ती में अपने साप्ताहिक पोषण कार्यक्रम FOODBANK के तहत बच्चों को गर्म पोष्टिक दूध तथा बिस्किट का वितरण किया।
इस मौके पर साथी फाउंडेशन की मुख्य संरक्षक काजल छिब्बर ने बस्ती के बच्चों व अभि
भावकों को पोषण भोजन, साफ सफाई की उपयोगिता के बारे में भी बताया।