युवाओं के योग एवं प्रकृति से जुड़े रहने से ही समाज का विकास संभव : इंदु शेखावत
होली पर औषधीय पौधे लगा कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही इंदु शेखावत
सीकर (राजस्थान)। रंगों के पर्व होली को लेकर उमंग व हर्षोल्लास से सभी सराबोर रहते हैं। कुछ शख्सियत ऐसी भी होती हैं जो अपने काम से नया मुकाम हासिल करती है। एसी ही एक शख्सियत है सीकर राजस्थान की रहने वाली योगाचार्य सुश्री इंदु शेखावत। उन्होंने होली के पर्व को अनूठे ढंग से मनाया।
होली के इस पावन पर्व पर बुराई पर अच्छाई के संदेश को लेकर सुश्री इंदु शेखावत (सुशीला), पालड़ी ने गिलोय, पत्थरचट्टा, अश्वगंधा जैसे कई औषधीय पोधे लगाए। वर्तमान में ये जिला महामंत्री, पतंजलि युवा भारत सीकर, योग इंस्ट्रक्टर, प्रिंस एजुकेशन हब, सीकर एवं सीएचसी पालड़ी एवं एचडब्ल्यूसी, यालसर पर योग प्रशिक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही है।
इंदु शेखावत कोरोना काल में भी कई जगह औषधीय पौधों का वितरण कर चुकी हैं। अपने फार्म हाउस पर भी इन्होंने सैकड़ों पौधे लगा रखे हैं। इनका कहना है की अगर आज का युवा योग एवं प्रकृति से जुड़ा रहेगा, तभी समाज का विकास संभव हो पाएगा।