हिंदू, मुस्लिम,सिख, ईसाई ! जिला जेल में सब ने मिलकर होली मनाई

Report -News1up
मुजफ्फरनगर। रंगों के त्योहार होली को मनाने के लिए मुजफ्फरनगर कारागार में सभी बंदी उत्साहित दिखाई दिए। जिला जेल में त्योहार की रौनक देखने लायक रही। जेल में बंद बंदियों ने होली मनाने के लिए अपनी तैयारियां जोरों शोरों पर शुरू कर रखी थी। जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा द्वारा जेल में सभी कैदियों के होली खेलने के लिए विशेष प्रबंध किए गए थे। मुजफ्फरनगर जेल में कैदियों की संख्या काफी ज्यादा है.। जेल प्रबंधन सभी कैदियों को त्योहारों के विशेष अवसर पर त्यौहार मनाने की इजाजत देता है। होली पर्व को लेकर जिला जेल में खास इंतजाम किए गए थे। इसी संबंध में जानकारी देते हुए जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि होली पर्व से पूर्व पर बहन भाइयों की मुलाकात के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए थे।