मेरठ में हाइवे NH 58 किनारे खड़ी कार में मिला MIET के प्रोफेसर का शव

Report- News1up
मेरठ में हाइवे NH 58 किनारे खड़ी कार में मिला MIET के प्रोफेसर का शव
मेरठ। MIET के प्रोफेसर की, संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गई। मेरठ के थाना जानी में प्रोफेसर की पत्नी निवेदिता ने गुमशुदी की शिकायत दर्ज कराई थी।मृतक प्रोफेसर राकेश मूल रुप से अलवर राजस्थान के रहने वाले हैं। राकेश शर्मा दो दिन से लापता बताए जा रहे थे। मेरठ में हाइवे NH 58 किनारे खड़ी कार में मिला उनका संदिग्ध हालत में शव मिला है। मौत के कारणों को को लेकर पुलिस कई एंगल पर कर रही है। राकेश शर्मा की हत्या की गई या उन्होंने आत्महत्या की अथवा ज्यादा शराब पीना उनकी मौत का कारण बना, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।